News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: महमूरगंज में कार डिवाइडर से टकराकर जली, चालक गंभीर रूप से झुलसा

वाराणसी: महमूरगंज में कार डिवाइडर से टकराकर जली, चालक गंभीर रूप से झुलसा

वाराणसी के महमूरगंज में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह जल गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से झुलस गया।

वाराणसी : शनिवार की सुबह महमूरगंज इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज गति से आ रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। घटना बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने हुई। सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग अचानक कार से उठती आग की लपटें देखकर ठिठक गए। कुछ लोग भागकर राहत और बचाव के प्रयास में जुटे लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

कार में कुल चार लोग सवार थे। समय रहते वाहन से बाहर निकल आने के कारण उनकी जान बच गई, हालांकि चालक सौरभ कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें मौके पर मौजूद महमूरगंज पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश जायसवाल ने तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया। सौरभ को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। कार सौरभ के पिता के नाम पर पंजीकृत है और वह रथयात्रा से महमूरगंज की ओर जा रही थी। अन्य तीन युवक युवराज गुप्ता, गणेश और गुलाब सिंह मामूली रूप से झुलसे हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

सुबह करीब पांच बजे हुए इस हादसे ने इलाके में अफरा तफरी मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई और टकराते ही उसमें आग लग गई। शुरुआती आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हुआ। आग लगने के बाद कार सवारों ने बाहर निकलने की कोशिश की और किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग दहशत में आग की लपटों को देखते रहे।

भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से सुबह का माहौल सनसनीखेज हो गया। राहत की बात रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार पूरी तरह नष्ट होने के बाद मलबे को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS