वाराणसी : शनिवार की सुबह महमूरगंज इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज गति से आ रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। घटना बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने हुई। सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग अचानक कार से उठती आग की लपटें देखकर ठिठक गए। कुछ लोग भागकर राहत और बचाव के प्रयास में जुटे लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
कार में कुल चार लोग सवार थे। समय रहते वाहन से बाहर निकल आने के कारण उनकी जान बच गई, हालांकि चालक सौरभ कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें मौके पर मौजूद महमूरगंज पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश जायसवाल ने तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचाया। सौरभ को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। कार सौरभ के पिता के नाम पर पंजीकृत है और वह रथयात्रा से महमूरगंज की ओर जा रही थी। अन्य तीन युवक युवराज गुप्ता, गणेश और गुलाब सिंह मामूली रूप से झुलसे हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
सुबह करीब पांच बजे हुए इस हादसे ने इलाके में अफरा तफरी मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई और टकराते ही उसमें आग लग गई। शुरुआती आशंका है कि चालक को नींद की झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हुआ। आग लगने के बाद कार सवारों ने बाहर निकलने की कोशिश की और किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग दहशत में आग की लपटों को देखते रहे।
भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से सुबह का माहौल सनसनीखेज हो गया। राहत की बात रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार पूरी तरह नष्ट होने के बाद मलबे को हटाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी: महमूरगंज में कार डिवाइडर से टकराकर जली, चालक गंभीर रूप से झुलसा

वाराणसी के महमूरगंज में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह जल गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से झुलस गया।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की तैयारी अंतिम चरण में, 24 सितंबर को टीम करेगी निरीक्षण
भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, 24 सितंबर को यूनेस्को की टीम वाराणसी का दौरा करेगी।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:22 PM
-
वाराणसी: मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी के मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से तनाव, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:17 PM
-
ट्रांस-हिमालयी लोगों में प्रदूषण से लड़ने वाला जीन मिला, बीएचयू शोध में खुलासा
ट्रांस-हिमालय क्षेत्र के लोगों में इपीएचएक्स 1 जीन मिला, जो प्रदूषण व कैंसर से बचाता है लेकिन शराब की लत भी बढ़ाता है; बीएचयू ने किया शोध।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: बेसिक शिक्षा की लापरवाही, बच्चों के खेल बजट में मात्र 28 पैसे प्रति छात्र
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए वार्षिक खेल बजट मात्र 70 हजार रुपये, प्रति छात्र 28 पैसे से खेल विकास बाधित।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:02 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, अहम मुद्दों पर हो सकती है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, उनके भाषण में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 12:48 PM