News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: सीबीएस नेशनल एथलेटिक्स मीट का तीसरा दिन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम और जीते कई पदक

वाराणसी: सीबीएस नेशनल एथलेटिक्स मीट का तीसरा दिन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम और जीते कई पदक

वाराणसी में सीबीएस नेशनल एथलेटिक्स मीट के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने 800 मीटर रेस, शॉट पुट जैसे विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते।

वाराणसी के डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम, सिगरा में चल रही सीबीएस नेशनल एथलेटिक्स मीट 2025 का तीसरा दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का गवाह बना। दिनभर आयोजित प्रतियोगिताओं में 800 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, हाई जम्प, शॉट पुट और 4x400 मीटर रिले रेस जैसे मुकाबले हुए जिनमें अलग अलग स्कूलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और दर्शकों की तालियां बटोरीं।

अंडर 17 बालिका वर्ग की 800 मीटर रेस सबसे ज्यादा रोमांचक रही जिसमें स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल की सेहनूर बावा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया। इसी वर्ग के बालक खंड में जेपीपीएस के चित्र ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर 19 श्रेणी में स्वामी केशवानंद स्कूल के विनोद कुमार चौधरी और मॉडर्न पीसीबी स्कूल की रिया बिष्ट ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्टता का परिचय दिया।

शॉट पुट में भी खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। एसपीएस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के वरदराज जगतप ने स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा। अन्य विजेताओं में मदर्स प्राइड की अदिति कुमारी, यूसूलाइन कॉन्वेंट के कुणाल नागर, फ्रंटलाइन मिलेनियम के प्रणव अरुण, होली चिल्ड्रेन एकेडमी की अनन्या और भारतीय विद्या भवन के देवाक भूषण शामिल रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रतियोगिता की प्रतिष्ठा को और बढ़ाया।

खेल मुकाबलों के साथ साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। राष्ट्रीय एकता पर आधारित समूह गान ने दर्शकों को बांधे रखा, वहीं प्रत्यूष दत्त पांडेय के बांसुरी वादन और वैष्णवी दूबे के शिव तांडव नृत्य ने सभागार में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह संयोजन खेल और संस्कृति के मेल का अद्भुत उदाहरण साबित हुआ।

संस्था सचिव राहुल सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया और कहा कि प्रतिस्पर्धा का असली उद्देश्य जीतने से ज्यादा एकता और अनुशासन का भाव विकसित करना है। प्रतियोगिता का संचालन सीबीएस पर्यवेक्षक संजय चौहान और टेक्निकल ऑब्जर्वर जी कृष्णन की देखरेख में हुआ और दिनभर का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। तीसरे दिन के इन आयोजनों ने साबित किया कि युवा खिलाड़ियों में भविष्य के लिए अपार संभावनाएं हैं और ऐसे मंच उन्हें निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS