News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: जाल्हूपुर में विद्यालय निर्माण में लापरवाही, सीडीओ ने जताई नाराजगी

वाराणसी: जाल्हूपुर में विद्यालय निर्माण में लापरवाही, सीडीओ ने जताई नाराजगी

वाराणसी के नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय निर्माण में सीडीओ ने निम्न गुणवत्ता सामग्री पाई, तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

वाराणसी: जाल्हूपुर स्थित नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आई है। सीडीओ हिमांशु नागपाल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण में स्पष्ट हुआ कि विद्यालय की छत पर वर्षा जल निकासी के लिए लगाए गए पीवीसी पाइप सही तरीके से फिट नहीं किए गए हैं, जिससे भविष्य में पानी जमने और संरचना को नुकसान पहुंचने का खतरा है। इसके अलावा, निर्माण कार्य में मानक के अनुसार 20 मिमी के बजाय 10 मिमी के स्टोन कोटा का इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले भी निरीक्षण में दोयम दर्जे की ईंटों के प्रयोग की शिकायत मिली थी और इस बार फिर वही स्थिति सामने आने पर सीडीओ ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए तत्काल दोयम दर्जे की ईंटें हटाकर प्रथम श्रेणी की ईंटों के प्रयोग के निर्देश दिए।

सीडीओ ने कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस यूनिट-24 के प्रोजेक्ट मैनेजर और अवर अभियंता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने पीवीसी दरवाजे लगाने, बिजली वायरिंग और फिटिंग कार्यों में केवल ब्रांडेड कंपनियों की सामग्री उपयोग करने, खिड़कियों में मच्छर रोधी जाली लगाने और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि मौके पर निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है, जबकि परियोजना को सितंबर 2025 तक पूरा करने की समय- सीमा तय है। सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या तुरंत बढ़ाई जाए और काम को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जाए, ताकि समयसीमा के भीतर भवन का निर्माण पूरा हो सके और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS