वाराणसी: मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए।
बैठक में ब्लॉक पिंडरा के ब्लॉक अकाउंट मैनेजर को लगातार कार्य में शिथिलता और आदेशों की अवहेलना करने के कारण तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं बड़ागांव, काशी विद्यापीठ और चिरईगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कम उपलब्धि दर्ज करने पर उनके वेतन रोकने की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
सीडीओ नागपाल ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चयनित कोई भी कार्मिक यदि लंबे समय तक अनुपस्थित रहता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, नियमित टीकाकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण से वंचित परिवारों को चिह्नित कर उन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। इस कार्य में कोटेदारों की मदद लेने का भी सुझाव सामने आया।
उन्होंने यह भी कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव के बाद प्रसूताओं को मिलने वाली धनराशि का भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न हो। जैसे ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो, तत्काल धनराशि लाभार्थी के खाते में स्थानांतरित की जाए। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवसों का शत प्रतिशत पर्यवेक्षण करने पर बल दिया। जिला स्तर के अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य बनाने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने अब तक की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को भविष्य की बैठकों के लिए पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया।
नगर निगम में सख्ती, डीजल चोरी करते कर्मचारी की सेवा समाप्त
इसी दिन नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दोपहर में नगर निगम के परिवहन कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक कर्मचारी को फॉगिंग मशीन से डीजल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में कर्मचारी ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार बताया, जो ड्राइवर के पद पर आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत कार्यरत था।
नगर आयुक्त ने तुरंत उसकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित सेवा प्रदाता संस्था और डूडा परियोजना अधिकारी को आदेश दिया कि भविष्य में इस व्यक्ति की तैनाती नगर निगम के किसी भी विभाग में न की जाए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए विभागों में निगरानी और कड़ी की जाए।
विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक
वहीं, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने भी मंगलवार को सभी जोनों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जोन-3 में 8, जोन-4 में 2 और जोन-5 में 1 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए, कुल मिलाकर 11 मानचित्रों को स्वीकृति मिली।
सचिव ने निर्देश दिया कि जिन भवनों को पहले ही सील किया जा चुका है, वहां किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न होने पाए। साथ ही, मुख्य मार्गों पर हो रहे अवैध निर्माणों की रिपोर्ट समय पर जोनल अधिकारी और अवर अभियंता अपने-अपने सुपरवाइजर से प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
बैठक में सौरभ देव प्रजापति, रविंद्र प्रकाश, संजीव कुमार, आदर्श निराला, सोनू कुमार, जोन-5 के जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता राजू कुमार मौजूद रहे।
वाराणसी में सीडीओ ने स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में लापरवाह कर्मियों पर की सख्त कार्रवाई

वाराणसी में सीडीओ नागपाल ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर लापरवाह कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की, जिसमें एक को बर्खास्त व तीन का वेतन रोका गया।
Category: uttar pradesh varanasi health administration
LATEST NEWS
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 11:36 AM
-
शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:28 AM