News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: चौबेपुर में बस-बाइक की भीषण टक्कर मासूम समेत 12 लोग घायल

वाराणसी: चौबेपुर में बस-बाइक की भीषण टक्कर मासूम समेत 12 लोग घायल

वाराणसी के चौबेपुर में मंगलवार को बस-बाइक की भीषण टक्कर हुई, जिसमें मासूम समेत 12 लोग घायल हो गए और मासूम को बीएचयू रेफर किया गया है।

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी दनियालपुर के सामने मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निजी बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में मासूम समेत 12 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार चौबेपुर के चुकहां निवासी विकास राजभर उम्र 25 वर्ष अपनी बहन साधना उम्र 27 वर्ष और भांजे अभय उम्र 5 वर्ष को बाइक से लेकर घर लौट रहे थे। पनिहरी दनियालपुर के पास अचानक से विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और बस सीधे गड्ढे में चली गई। इसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

इस हादसे में बस के यात्री मोहांव निवासी राधेश्याम उम्र 35 वर्ष, चोलापुर निवासी संगीता देवी उम्र 37 वर्ष, दानगंज निवासी मोहम्मद सफी उम्र 56 वर्ष, जमुनीपुर निवासी रेशमा उम्र 32 वर्ष और देवकुमार गुरवट समेत कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को घर भेज दिया गया। जबकि मासूम अभय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। चौबेपुर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक व परिचालक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बस गलत दिशा से आ रही थी और जांच में यह बात सामने आई है कि चौबेपुर से बाबतपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज के कारण यातायात डायवर्ट किया गया है। इसी वजह से निजी बसें वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर उल्टी दिशा में चल रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS