वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पनिहरी दनियालपुर के सामने मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए निजी बस सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी। इस दुर्घटना में मासूम समेत 12 लोग घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार चौबेपुर के चुकहां निवासी विकास राजभर उम्र 25 वर्ष अपनी बहन साधना उम्र 27 वर्ष और भांजे अभय उम्र 5 वर्ष को बाइक से लेकर घर लौट रहे थे। पनिहरी दनियालपुर के पास अचानक से विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और बस सीधे गड्ढे में चली गई। इसके बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
इस हादसे में बस के यात्री मोहांव निवासी राधेश्याम उम्र 35 वर्ष, चोलापुर निवासी संगीता देवी उम्र 37 वर्ष, दानगंज निवासी मोहम्मद सफी उम्र 56 वर्ष, जमुनीपुर निवासी रेशमा उम्र 32 वर्ष और देवकुमार गुरवट समेत कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को घर भेज दिया गया। जबकि मासूम अभय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। चौबेपुर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक व परिचालक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बस गलत दिशा से आ रही थी और जांच में यह बात सामने आई है कि चौबेपुर से बाबतपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज के कारण यातायात डायवर्ट किया गया है। इसी वजह से निजी बसें वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर उल्टी दिशा में चल रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
वाराणसी: चौबेपुर में बस-बाइक की भीषण टक्कर मासूम समेत 12 लोग घायल

वाराणसी के चौबेपुर में मंगलवार को बस-बाइक की भीषण टक्कर हुई, जिसमें मासूम समेत 12 लोग घायल हो गए और मासूम को बीएचयू रेफर किया गया है।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर मौत
जौनपुर के चंदवक में अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार रविंद्र सिंह को रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार वाहन पकड़ा गया।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 03:13 PM
-
वाराणसी: सपा ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा, सरकार का अवकाश रद्द करने पर विरोध
वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती अवकाश रद्द करने के फैसले का कड़ा विरोध किया।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:17 PM
-
मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारी, फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नवरात्रि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं, पंडा समाज ने फोटो-वीडियो पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:10 PM
-
वाराणसी: कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार का स्थानांतरण, भावुक विदाई समारोह में उमड़ी भीड़
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार का रोहनिया स्थानांतरण हुआ, स्थानीय लोगों ने भावुक विदाई दी।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 02:56 PM
-
चंदौली: मुहम्मदपुर गांव में वृद्धा की ईंट से कूंचकर हत्या लूटपाट की आशंका
चंदौली के मुहम्मदपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्धा की बेरहमी से हत्या, पुलिस डेढ़ लाख रुपये की लूट की आशंका पर जांच कर रही है।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 02:54 PM