वाराणसी: महमूरगंज स्थित ASG आई हॉस्पिटल में सात वर्षीय बच्ची अनाया की मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और जिलाधिकारी से अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इसके साथ ही भेलूपुर थाने में अस्पताल के खिलाफ तहरीर भी दी गई है।
परिजनों के अनुसार बच्ची अनाया को आंख में समस्या होने के कारण अस्पताल लाया गया था। प्रारंभिक जांच में उसकी रेटिना में समस्या बताई गई और उसे सर्जरी के लिए महमूरगंज के ही Matcare मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में रेफर किया गया। यहां सर्जरी सफल होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और रिकवरी हो रही है।
लेकिन 15 और 16 अक्टूबर की रात अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ी और कार्डियोरेस्पिरेरी फेलियर की वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन से कारण स्पष्ट करने की मांग की। पुलिस ने हंगामा शांत कराया और परिजनों को समझाया।
बच्ची के पिता रिजवान ने बताया कि उन्होंने पीएम, सीएम और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भी मामले की गंभीर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने कहा कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है और जांच जारी है। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है, तो इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में देखरेख और बच्चों की सुरक्षा के महत्व पर एक बार फिर सवाल खड़ा करती है। अस्पताल प्रशासन और अधिकारियों द्वारा उचित जांच और कार्रवाई के इंतजार में परिजन न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।
वाराणसी: ASG अस्पताल में सात वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी के ASG आई हॉस्पिटल में सात वर्षीय बच्ची अनाया की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की.
Category: uttar pradesh varanasi medical negligence
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
