वाराणसी: चोलापुर थानाक्षेत्र में बुधवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके में चिंता बढ़ा दी. यह घटना चंदापुर चौकी से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर उदयपुर निदौरा गांव में हुई जहां चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के कीमती गहने, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया. चोरी उस घर में हुई जो CISF में तैनात राजन पाठक का है. राजन सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ओबरा सोनभद्र में CISF जवान के रूप में कार्यरत हैं. उनका परिवार पिछले एक सप्ताह से ओबरा गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाया और वारदात को अंजाम दे दिया.
राजन पाठक का मकान कई सालों से उदयपुर निदौरा गांव में बना हुआ है. उनका बड़ा बेटा साहिल गंगानगर राजस्थान में सेना में तैनात है. उनकी पत्नी साधना और छोटा बेटा समीर हाल ही में ओबरा स्थित राजन के पास गए थे. चूंकि राजन का ससुराल भी इसी गांव में है, इसलिए उनके ससुराल पक्ष के लोग मकान की देखरेख कर रहे थे. राजन के साले दिलीप पाण्डेय ने बताया कि वे रोजाना की तरह शाम को मकान में ताला लगाकर अपने घर लौट गए थे. लेकिन अगली सुबह ग्रामीणों ने ताला टूटा देखा और उन्हें इसकी सूचना दी. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो पाया कि सभी ताले टूटे हुए थे. अंदर लगे चैनल के ताले को रेती से काटा गया था और मुख्य गेट का ताला गायब था. चोर घर से बाहर निकलने से पहले सीसीटीवी का पूरा डीवीआर सिस्टम भी साथ ले गए.
सूचना मिलते ही बुधवार दोपहर साधना पाठक और उनका छोटा पुत्र घर पहुंचे. उन्होंने घर में मौजूद अलमारियों और बक्सों की जांच की तो देखा कि कई कीमती सामान गायब है. इसके बाद साधना पाठक ने चोलापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. तहरीर के अनुसार चोरों ने दो सेट सोने का हार, दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की सोने की अंगूठी, दस चांदी की पायल, एक पैंजनी, एक चांदी का कमरबंद, एक सेट सोने का कर्णफूल, दो सोने के झुमके, दो चांदी की चेन, एक चांदी का ब्रेसलेट, एक स्मार्टवॉच, एक सोनाटा घड़ी, एक लैपटॉप और पचास हजार रुपये नकद चोरी कर लिए. चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग बीस लाख रुपये बताई जा रही है.
चोरी की यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उसी मकान से सटे हुए मकान में चंदापुर चौकी के कई सिपाही और दीवान किराए पर रहते हैं. ऐसे में इतनी बड़ी चोरी का हो जाना लोगों में सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में हाल के दिनों में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं और पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और इस मामले को गंभीरता से जांच रही है.
वाराणसी: चोलापुर में CISF जवान के बंद मकान से लाखों की चोरी, इलाके में हड़कंप

वाराणसी के चोलापुर में CISF जवान के बंद मकान से लाखों के गहने, नकदी व सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी है.
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
