News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर

वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और कमिश्नर ने सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए हैं।

वाराणसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक कड़ा कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के शीर्ष अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और समन्वय में जुट गए हैं, ताकि सीएम का दौरा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

बुधवार शाम, वाराणसी के कैंप कार्यालय में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों और उनके भ्रमण मार्गों की विस्तृत समीक्षा की गई। कमिश्नर ने साफ निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने-जाने के रास्तों और कार्यक्रम स्थलों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी की जाएगी।

सुरक्षा के तहत कार्यक्रम स्थलों पर बिना पूर्ण जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि हर आगंतुक की गहन तलाशी हो। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास की इमारतों की छतों पर रूफटॉप ड्यूटी तैनात की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान यातायात को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। तय किया गया है कि उनके काफिले के मार्ग पर स्थित चौराहों से कम से कम 20 से 25 मीटर पहले ट्रैफिक को रोका जाएगा, ताकि सुरक्षा में कोई विघ्न न आए। हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा। भीड़ नियंत्रण के लिए गलियों और छोटे रास्तों पर रस्सों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि आमजन अनजाने में भी वीवीआईपी रूट पर प्रवेश न कर सके।

संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही, जनता को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है। कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को अत्यंत सतर्क रहने और किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि, “वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता की संभावना जताई जा रही है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है, जिससे शहर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS