वाराणसी: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक कड़ा कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के शीर्ष अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी और समन्वय में जुट गए हैं, ताकि सीएम का दौरा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।
बुधवार शाम, वाराणसी के कैंप कार्यालय में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों और उनके भ्रमण मार्गों की विस्तृत समीक्षा की गई। कमिश्नर ने साफ निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने-जाने के रास्तों और कार्यक्रम स्थलों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी की जाएगी।
सुरक्षा के तहत कार्यक्रम स्थलों पर बिना पूर्ण जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि हर आगंतुक की गहन तलाशी हो। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास की इमारतों की छतों पर रूफटॉप ड्यूटी तैनात की जाएगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान यातायात को लेकर विशेष योजना बनाई गई है। तय किया गया है कि उनके काफिले के मार्ग पर स्थित चौराहों से कम से कम 20 से 25 मीटर पहले ट्रैफिक को रोका जाएगा, ताकि सुरक्षा में कोई विघ्न न आए। हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर मार्ग उपलब्ध कराया जाएगा। भीड़ नियंत्रण के लिए गलियों और छोटे रास्तों पर रस्सों का प्रयोग किया जाएगा, ताकि आमजन अनजाने में भी वीवीआईपी रूट पर प्रवेश न कर सके।
संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही, जनता को असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है। कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सभी जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को अत्यंत सतर्क रहने और किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि, “वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा और स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता की संभावना जताई जा रही है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड सहित तमाम एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है, जिससे शहर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और कमिश्नर ने सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए हैं।
Category: uttar pradesh politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गंगा के उफान पर प्रशाशन तैयार, पुलिस आयुक्त और मंडलायुक्त ने संभाली कमान
वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 11:16 PM
-
चंदौली: मुगलसराय/VDA ने रात में चोरी-छिपे हो रहे निर्माण को किया सील, मचा हड़कंप
चंदौली के मुगलसराय में विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, बिना नक्शा पास कराए जा रहे 2500 वर्गमीटर के निर्माण को सील कर दिया, पहले नोटिस भी दिया गया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 11:07 PM
-
वाराणसी: एक दिवसीय दौरे पर कल आयेंगे सीएम योगी, पुलिस हाई अलर्ट पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और कमिश्नर ने सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 10:59 PM
-
वाराणसी: भीटी गांव को ₹31.76 लाख की सड़क परियोजना की मिली सौगात, कैंट विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹31.76 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 10:22 PM
-
LUCKNOW NEWS: नगर निगम के बाबू पर रिश्वतखोरी का आरोप, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप
लखनऊ के नगर निगम जोन-1 में लिपिक मनोज कुमार आनंद पर म्युटेशन फाइल निपटाने के लिए ₹50,000 रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो वायरल होने से निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 09:05 PM
-
वाराणसी: रोहनिया/ नाबालिग को भगाने का आरोपी कुणाल राजभर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी कुणाल राजभर को गिरफ्तार किया, जो 2025 से फरार था, पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 04:37 PM
-
चंदौली: मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
मुगलसराय पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 11 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ, जो सरकारी भवनों से चुराया गया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 04:12 PM
-
वाराणसी: खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, खेत जा रहे दो सगे भाइयों की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौके पर ही मौत, गांव में कोहराम।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:29 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल पर सेना के जवान से हथियारों के बल पर लूट, ड्यूटी से जा रहे थे घर
वाराणसी के राजघाट पुल पर ऑटो सवार बदमाशों ने सेना के लांस नायक विकास कुमार को हथियार दिखाकर लूटा, जिसमें मोबाइल, पर्स और डेबिट कार्ड शामिल थे, जवान छुट्टी पर घर लौट रहे थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:23 PM
-
फर्रूखाबाद: पुलिस चौकी में अपमान के बाद युवक ने दी जान, दो सिपाही सस्पेंड, नेता समेत पांच पर FIR
फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र में दिलीप नामक युवक ने पुलिस प्रताड़ना और अपमान से तंग आकर आत्महत्या कर ली, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jul 2025, 03:07 PM