News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में पीएम मोदी के विरोध पर कांग्रेस-सपा के कई नेता हाउस अरेस्ट

वाराणसी में पीएम मोदी के विरोध पर कांग्रेस-सपा के कई नेता हाउस अरेस्ट

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस-सपा के विरोध की तैयारी, प्रशासन ने कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया।

वाराणसी: रायबरेली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरोध की घटना के बाद कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे पर प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। इसे लेकर वाराणसी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाउस अरेस्ट और हिरासत में लिया गया है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल को प्रशासन ने घर पर नजरबंद कर दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। लंका पुलिस ने सपा नेता अमन यादव को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी एहतियातन हाउस अरेस्ट किया गया है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने बयान दिया कि गुरुवार को सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता वाराणसी की पुलिस लाइन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा विरोध केवल काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को लेकर है, जबकि हम मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का काशी में स्वागत करते हैं। राय ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस संवाद और लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान करती है लेकिन रायबरेली की घटना साजिशन थी और इसका जवाब जनता के सामने रखा जाएगा।

पुलिस की कार्रवाई को लेकर अजय राय ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार देर रात पुलिस टीम उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर उन्होंने कहा कि देर रात इस तरह का कदम उठाना उचित नहीं है और यदि कोई सूचना या आदेश है तो उसे लिखित रूप में दिया जाना चाहिए। पुलिस टीम बाद में लौट गई। गुरुवार को अजय राय का जौनपुर जिले के मछलीशहर में कार्यक्रम प्रस्तावित है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासन उन्हें वहां जाने से रोक सकता है।

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन नहीं चाहता कि किसी भी तरह की अव्यवस्था या विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री के दौरे को प्रभावित करे। इसी कारण शहर में राजनीतिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और विपक्षी दलों के नेताओं की गतिविधियों पर रोक लगाने के कदम उठाए गए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS