वाराणसी: चितईपुर थाना क्षेत्र की सुसुवाही स्थित प्रज्ञापुरम कॉलोनी में कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिर्जापुर जनपद के कछवां निवासी विनीत तिवारी (25) के रूप में हुई है, जो कई दिनों से रोजगार की तलाश में वाराणसी में भटक रहा था। मुठभेड़ के दौरान भागने की कोशिश कर रहे विनीत को पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे पकड़कर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
आपको बताते चले कि यह घटना मंगलवार देर रात की है, जब बिहार के रोहतास निवासी और वर्तमान में चितईपुर क्षेत्र में किराए पर रह रहे विकास तिवारी अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद प्रज्ञापुरम कॉलोनी स्थित कोरियर कंपनी के गोदाम में काम कर रहे थे। विकास कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बताया गया कि रात लगभग 10.00 बजे के आसपास एक युवक गोदाम पहुंचा और नौकरी की गुहार लगाई। विकास ने वैकेंसी नहीं होने की बात कहकर युवक को अगली सुबह ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी और लौटा दिया।
करीब आधे घंटे बाद वही युवक फिर से गोदाम पहुंचा। विकास ने युवक की बार-बार मौजूदगी पर नाराजगी जताई, जिस पर युवक भड़क गया। उसने कमर से तमंचा निकालकर सीधे विकास पर गोली चला दी। गोली विकास की नाक को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए। हमले के बाद युवक ने उनका मोबाइल लूट लिया और तमंचा लहराते हुए पैदल ही मौके से फरार हो गया।
गोदाम में विकास की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और खून से लथपथ हालत में उन्हें देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चितईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल से पुलिस को गोली का खोखा और खून के निशान मिले, जिसके आधार पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें हमलावर की स्पष्ट तस्वीरें मिल गईं। इसके बाद पुलिस ने छह टीमें गठित कर विभिन्न इलाकों में दबिश देना शुरू किया। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रैपुरिया घाट क्षेत्र में छिपा है। चितईपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो हमलावर विनीत तिवारी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी। घायल होने पर विनीत को दबोच लिया गया और उसे उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने घटनास्थल की जांच की और आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ की।
पूछताछ में विनीत ने बताया कि वह बेरोजगार था और नौकरी की तलाश में था। घटना वाले दिन उसने कोरियर कंपनी में नौकरी मांगी थी, लेकिन नकारात्मक जवाब मिलने पर वह आक्रोशित हो गया और फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और उसके पुराने आपराधिक रेकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
घटना के खुलासे और त्वरित कार्रवाई से पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है। वहीं, वारदात से सहमे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है कि आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
वाराणसी: कोरियर कंपनी मैनेजर पर फायरिंग का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

वाराणसी के चितईपुर में कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी पर गोली चलाने वाले मिर्जापुर के विनीत तिवारी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी साहब बिंद गिरफ्तार
वाराणसी के मिर्जामुराद में एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी साहब बिंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 10:22 PM
-
जौनपुर: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
जौनपुर के केराकत में 2010 में हुए संजय निषाद और नंदलाल निषाद के दोहरे हत्याकांड में विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:13 PM
-
वाराणसी: केबल तारों के जंजाल से निजात, नगर आयुक्त ने आपरेटरों से की बात
वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने केबल आपरेटरों को 15 दिनों के भीतर 18 प्रमुख पर्यटन स्थलों से केबल तार हटाने के निर्देश दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 07:04 PM
-
वाराणसी: गैंगस्टर एक्ट केस में अभय सिंह को कोर्ट से मिली राहत, धनंजय सिंह का प्रार्थना पत्र खारिज
वाराणसी के गैंगस्टर कोर्ट ने अभय सिंह को राहत देते हुए धनंजय सिंह के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया, जिसमें अभय सिंह को 2002 के गैंगस्टर एक्ट मामले में तलब करने की मांग की गई थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:59 PM
-
आजमगढ़: अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और आईपैड का वादा
अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और 2027 में समाजवादी सरकार बनने पर मुफ्त बिजली, आईपैड और महिलाओं को समाजवादी पेंशन देने का वादा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 06:53 PM
-
वाराणसी: छात्रा की हत्या के बाद ग्रामीणों का हाईवे पर 3 घंटे तक चक्का जाम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर स्थित विधान बसेरा ढाबे में छात्रा अल्का बिंद की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 3 घंटे तक हाईवे पर चक्का जाम किया, जिससे यातायात बाधित हुआ।
BY : MRIDUL KR TIWARI | 03 Jul 2025, 04:55 PM
-
लखनऊ: योगी कैबिनेट ने 30 प्रस्तावों को दी मंज़ूरी, विकास और बुनियादी ढांचे पर रहेगा ज़ोर
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में विकास, रोजगार, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक सुधार से जुड़े 30 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Jul 2025, 03:27 PM