News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: नेशनल शूटर पर जानलेवा हमले में 11 दोषी, 15 सितंबर को होगा सजा का ऐलान

वाराणसी: नेशनल शूटर पर जानलेवा हमले में 11 दोषी, 15 सितंबर को होगा सजा का ऐलान

वाराणसी कोर्ट ने नेशनल शूटर विशाल सिंह पर जानलेवा हमले मामले में 11 आरोपियों को दोषी ठहराया, 15 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी।

वाराणसी में चार साल पुराने नेशनल लेवल खिलाड़ी पर जानलेवा हमले के मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोर्ट ने शुक्रवार को हुई सुनवाई में होटल व्यवसायी समेत 11 आरोपियों को दोषी पाया। अब अदालत इस मामले में 15 सितंबर को सजा का ऐलान करेगी।

मामला सितंबर 2021 का है जब इंग्लिशिया लाइन निवासी और नेशनल शूटर विशाल कुमार सिंह पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली चलाकर हमला किया था। उस समय विशाल सिंह बबलू पाल की दूध डेयरी के बाहर खड़े थे और किसी परिचित से बातचीत कर रहे थे। अचानक पीछे से आए हमलावर ने उनके पेट में पिस्टल सटाकर गोली चला दी। विशाल जमीन पर गिरकर तड़पने लगे तो हमलावर ने दूसरी गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद एक युवक ने पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच हमलावर हाथ छुड़ाकर भाग निकला। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानें बंद हो गईं।

गोलीकांड के बाद घायल खिलाड़ी को पहले सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें रेफर कर वेदांता गुड़गांव भेजा गया जहां उनका ऑपरेशन और लंबा इलाज चला। उनके पिता अशोक कुमार सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और साजिश रचने के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस जांच में सामने आया कि विशाल सिंह विजयनगरम मार्केट स्थित कुछ होटलों में अवैध गतिविधियों का विरोध करते थे। उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस बारे में शिकायत की थी। बताया गया कि होटल कारोबारियों ने इसी वजह से उनके खिलाफ साजिश रचकर हमला करवाया। जांच में मुख्य रूप से सरफराज, वसीम, परवेज, शाहजहां, नुसरत नूरानी, जैनुलहक, अनुज, अनूप, रतन, रवि, तौफीक और पंकज गुप्ता का नाम सामने आया। आरोप था कि पंकज गुप्ता ने धमकी देने के बाद गोली चलवाई।

चार्जशीट दायर होने के बाद ट्रायल के दौरान अभियोजन की ओर से 12 गवाह पेश किए गए। अदालत ने गवाहों के बयान, पुलिस रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर सभी 11 आरोपियों को दोषी करार दिया। एक आरोपी अनूप गुप्ता चंकी की विचारण के दौरान मृत्यु हो गई थी।

अब अदालत 15 सितंबर को दोषियों को सजा सुनाएगी। इस फैसले को लेकर शहर में एक बार फिर उस घटना की चर्चा तेज हो गई है जिसने न केवल एक खिलाड़ी की जान को खतरे में डाला था बल्कि इलाके में दहशत भी फैलाई थी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS