वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के पास मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। गौर गांव निवासी गुरु प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनाथ को प्रयागराज से वाराणसी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी साइकिल से हाईवे पार कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरु प्रसाद सड़क पार कर ही रहे थे कि अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह उछल कर सड़क किनारे जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मिर्जामुराद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गुरु प्रसाद को 108 एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गुरु प्रसाद ढंगहरिया गांव स्थित एक स्कूल में नाश्ते की दुकान चलाते थे। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी वह दुकान पर गए थे और वहां से दोपहर को लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। विशेषकर पत्नी की हालत बेहद खराब है, जिन्हें परिजन और ग्रामीण ढांढस बंधा रहे हैं।
गुरु प्रसाद अपने पीछे चार पुत्र और एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार में वे ही एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जिससे अब पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति पर संकट मंडराने लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है। थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है, और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: मिर्जामुराद/ तेज रफ्तार कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक ढंगहरिया गांव के स्कूल में नाश्ते की दुकान चलाता था।
Category: road accident uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM
-
वाराणसी: स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन, दो सुपरवाइजर हुए सस्पेंड
वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता में लापरवाही पर दो सेनेटरी सुपरवाइजरों बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश को निलंबित किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 06:29 PM
-
वाराणसी पुलिस पर उठे सवाल, इंस्पेक्टर ने वकीलों को कहा कुत्ता? वीडियो हुआ वायरल
वाराणसी में कैंट इंस्पेक्टर का वकीलों को कुत्ता कहने का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे।
BY : Shriti Chatterjee | 19 Sep 2025, 03:36 PM
-
वाराणसी : पुलिस आयुक्त कार्यालय में भिड़ंत, वकीलों का आरोप एडीसीपी ने की अभद्रता
वाराणसी में वकील और पुलिस विवाद गहराया, एडीसीपी नीतू कात्यायन पर वकीलों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM