वाराणसी: दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। 10 अक्टूबर को क्षेत्र के भवन और दुकानों पर नोटिस चिपकाए गए थे जिसमें लिखा गया था कि 17 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके बावजूद रविवार को पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन फोर्स की अनुपलब्धता के कारण कार्रवाई किए बिना लौट गई।
पीडब्ल्यूडी जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीम उच्च अधिकारियों के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन थाना स्तर से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संबंधित विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम दालमंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर सकती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में काशी दौरे पर बारिश के बाद दालमंडी सड़क चौड़ीकरण का काम तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए थे। सड़क का कुल विस्तार 650 मीटर होगा, जिसमें 30 फुट सड़कों के बीच मुख्य मार्ग और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरी बनाई जाएगी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। चौड़ीकरण के बाद आवागमन सुगम होगा और मार्केट क्षेत्र के व्यापारियों के लिए कार्य सुविधा में सुधार होगा। बिजली, पानी और नालियों का अंडरग्राउंड नेटवर्क किया जाएगा।
सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन ने गवर्नमेंट ऑर्डर जारी कर दिया है। इस योजना के तहत 186 भवन और दुकानों के मालिकों को मुआवजे के रूप में कुल 191 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए कुल 215 करोड़ 88 लाख 44 हजार रुपये की राशि बजट में सुनिश्चित की जा चुकी है। भवनों को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
दालमंडी सड़क चौड़ीकरण से न केवल सड़क का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि आवागमन और व्यापार दोनों में सुविधा बढ़ेगी। प्रशासन की योजना और बजट सुनिश्चित होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना है।
वाराणसी: दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई स्थगित, पुलिस बल न मिलने से टीम लौटी

वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण कार्रवाई स्थगित कर वापस लौट गई।
Category: uttar pradesh varanasi urban development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
