News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दालमंडी में मॉडल रोड प्रोजेक्ट के लिए सड़क चौड़ीकरण, PWD ने शुरू किया सर्वे और चिन्हांकन

वाराणसी: दालमंडी में मॉडल रोड प्रोजेक्ट के लिए सड़क चौड़ीकरण, PWD ने शुरू किया सर्वे और चिन्हांकन

वाराणसी की दालमंडी में मॉडल रोड प्रोजेक्ट के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है, PWD द्वारा सर्वे और चिन्हांकन किया जा रहा है, जिससे व्यापारियों और निवासियों को चिह्नित क्षेत्र खाली करने की सूचना दी जा रही है।

वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक बाजारों में शुमार दालमंडी में इन दिनों एक नई हलचल देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी मॉडल रोड प्रोजेक्ट के तहत यहां सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा क्षेत्र में सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है और इसके तहत सड़कों के दोनों किनारों पर लाल रंग के निशान लगाने का कार्य भी जारी है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि निर्माण कार्य अब निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस क्षेत्र को एक आदर्श मॉडल रोड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए जाने के बाद PWD की टीम ने कार्य में गति लाने के लिए सर्वे टीमों को सक्रिय कर दिया है। दालमंडी की तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन दिनों चिन्हांकन का कार्य लगातार चल रहा है। यह लाल निशान उन स्थानों पर लगाए जा रहे हैं, जो प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आते हैं। प्रशासन द्वारा नापी के दौरान स्थानीय व्यापारियों और निवासियों को यह सूचना भी दी जा रही है कि वे चिन्हांकित क्षेत्र को जल्द खाली कर दें, ताकि निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा न आए।

दालमंडी का यह इलाका दशकों से वाराणसी के व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां हजारों की संख्या में दुकानें, गोदाम और आवासीय भवन मौजूद हैं। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की योजना को लेकर एक ओर जहां व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, वहीं प्रशासन इसे शहर के समग्र विकास के लिहाज से एक जरूरी कदम मान रहा है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, चौड़ीकरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा और प्रभावित लोगों को नियमानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने और मूलभूत ढांचे को आधुनिक रूप देने की तैयारी की जा रही है।

यह योजना वाराणसी के शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन साबित हो सकती है। यदि इसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया गया, तो दालमंडी न सिर्फ एक सुव्यवस्थित व्यावसायिक क्षेत्र बनेगा, बल्कि यहां आने वाले लाखों पर्यटकों और खरीददारों के लिए भी यह एक नई पहचान बनकर उभरेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS