वाराणसी: काशी में भगवान भोलेनाथ को बाटी-चोखा का भोग अर्पित करने का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास और श्रद्धा के बीच मनाया गया। इस अवसर पर लोटा-भंटा मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के गाँवों और विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवान शिव के दर्शन और पारंपरिक व्यंजन के स्वाद का आनंद लेने के लिए लोग सुबह से ही मेला क्षेत्र में जमा हुए।
रामेश्वर महादेव मंदिर और वरुणा क्षेत्र में स्नान करने के बाद भक्तों ने पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ को बाटी-चोखा का भोग अर्पित किया। इस प्रथा के अनुसार भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित किया जाता है। इस कारण पूर्वांचल और बिहार से भी लोग इस अनूठे आयोजन में शामिल होने के लिए वाराणसी आते हैं।
मेला क्षेत्र में प्रातःकाल से शाम तक दुकानों पर रंग-बिरंगे परिधान, झूले, खिलौने, घरेलू उपकरण जैसे फावड़ा, खुरपी, कुदाल, हसुआ और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बिक्री जोर-शोर से हुई। ग्रामीण महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में भी भारी संख्या में उपस्थित रहीं। मेले के दौरान बाग-बगीचों और गलियों में धुआं और पारंपरिक व्यंजन बनाने की खुशबू वातावरण को भक्तिभाव से भर देती थी।
इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती। मेला क्षेत्र, मंदिर, पंचक्रोशी मार्ग, शिवाला और आसपास के चौराहों पर बैरियर लगाकर पुलिस और पीएसी टीम तैनात रही। एडीसीपी वैभव बांगड़, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, एसीपी पिंडरा प्रतीक वर्मा सहित नायब तहसीलदार, एसएचओ और पीएसी अधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
साथ ही, पीएचसी सेवापुरी और हरहुआ, सीएचसी हाथी, राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत रामेश्वर के पूर्व प्रधान डॉ. रामप्रसाद और अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मेला संचालन में सहयोग किया। प्रशासन द्वारा ड्रोन्स से निगरानी करने के कारण शोहदे और चेन स्नेचिंग करने वाले लोग मेला क्षेत्र में दाखिल नहीं हो पाए। इस व्यवस्था के चलते मेले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और श्रद्धालु सुरक्षित और आनंदपूर्वक आयोजन का हिस्सा बने।
इस प्रकार काशी में भगवान भोलेनाथ को अर्पित भोग और लोटा-भंटा मेला इस बार भी श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह का प्रतीक बना।
वाराणसी: काशी में बाटी-चोखा भोग पर्व पर लगा लोटा-भंटा मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे

वाराणसी में सोमवार को बाटी-चोखा भोग पर्व और लोटा-भंटा मेला श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कपसेठी में बिना पंजीकरण के संचालित फर्जी अस्पताल मीडिया की खबर के बाद बंद
वाराणसी के कपसेठी में बिना पंजीकरण चल रहा फर्जी अस्पताल स्थानीय मीडिया में खबर आने के बाद बंद कर दिया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 01:03 PM
-
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रयागराज में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, हाई अलर्ट जारी
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद प्रयागराज में सुरक्षा बढ़ाई गई, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर संयुक्त टीमें तैनात हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:55 PM
-
वाराणसी में नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, हजारों लीटर तेल जब्त
वाराणसी एसओजी-2 टीम ने नकली रिफाइंड तेल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 6000 लीटर तेल जब्त।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी में विधवा महिला से 15 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी में एक विधवा महिला से जमीन सौदे में 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई, पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 12:44 PM
-
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा राष्ट्रीय गीत, नमामि गंगे ने दिया आतंकवाद भारत छोड़ो का संदेश
काशी विश्वनाथ धाम में नमामि गंगे ने राष्ट्रीय गीत गाकर आतंकवाद भारत छोड़ो का संदेश दिया, वंदे मातरम की 150वीं जयंती मनी।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:44 PM
