वाराणसी: आगामी सावन महीने को लेकर बाबा विश्वनाथ धाम में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष सावन के दौरान लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, और इसी को देखते हुए मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने मंगलवार को समस्त संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिया कि इस बार किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंडलायुक्त ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालुओं को बेहतर और सहज दर्शन सुविधा देने के लिए पिछली बार की तुलना में अधिक व्यवस्थित इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष महाशिवरात्रि और श्रावण मास के अनुभवों के आधार पर इस बार व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे सावन माह के दौरान प्रोटोकॉल व्यवस्था को स्थगित रखा जाएगा, जिससे आम श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें दर्शन के लिए सुगमता से प्रवेश मिल सके।
बैठक में उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि मंदिर परिसर के भीतर और आसपास जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से पूरा कराया जाए। स्वच्छता, पेयजल, लाइन प्रबंधन, बैरिकेडिंग और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। विशेष ध्यान इस बात पर दिया गया है कि किसी भी श्रद्धालु को लंबी प्रतीक्षा या धक्का-मुक्की जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा शहर के प्रमुख मार्गों, विशेषकर उन रास्तों पर जो काशी विश्वनाथ मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचाते हैं, वहां सड़कों की स्थिति को लेकर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि जिन सड़कों में गड्ढे हैं, उन्हें तुरंत भरवाया जाए और पूरी तरह से मरम्मत कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई कठिनाई न हो।
सावन के दौरान लगातार बढ़ने वाली भीड़, बारिश और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को देखते हुए मंदिर प्रशासन, नगर निगम, जलकल, स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस समेत तमाम एजेंसियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है। एस. राजलिंगम ने यह भी संकेत दिया कि सभी व्यवस्थाओं की स्वयं निगरानी करेंगे और जरूरत पड़ने पर अचानक निरीक्षण भी किया जाएगा।
वाराणसी प्रशासन इस बार श्रद्धालुओं को एक दिव्य और भक्तिभाव से परिपूर्ण अनुभव देने की दिशा में जुटा हुआ है। बाबा विश्वनाथ धाम की महत्ता और आस्था को ध्यान में रखते हुए हर स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि श्रावण का यह पावन महीना श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय और शांतिपूर्ण हो।
वाराणसी: सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन होंगे और सुगम, मंडलायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने आगामी सावन महीने में श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन सुविधा देने हेतु बाबा विश्वनाथ मंदिर में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।
Category: uttar pradesh religious news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM
-
वाराणसी: रामनगर में बनेगा देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर बनेगा, पीएम मोदी गुजरात से करेंगे शिलान्यास, इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:28 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM