वाराणसी: श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही वाराणसी में धार्मिक आस्था का माहौल पूरी तरह चरम पर है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को श्रावण के पहले दिन चार प्रमुख शिवालयों शूलटंकेश्वर मंदिर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रावण मास के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा और समस्त जरूरी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान डीएम सत्येंद्र कुमार ने मंदिर परिसरों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन धार्मिक स्थलों की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिससे श्रद्धालुओं को एक सकारात्मक और शुद्ध वातावरण मिल सके। इसके लिए उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सफाईकर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की जाए और कूड़े के उठान की नियमित निगरानी की जाए। साथ ही सभी मंदिरों के पास जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने को भी कहा ताकि बारिश की स्थिति में जलभराव न हो।
डीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। उन्होंने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसरों और मुख्य मार्गों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए। साथ ही CCTV कैमरों की मदद से भीड़ पर नजर रखने की योजना को सशक्त बनाने की बात कही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने घाटों पर नावों की नियमित गश्त और गोताखोरों की तैनाती के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने मंदिरों में दर्शन-पूजन के दौरान मौजूद रहे अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता हर समय बनी रहे। इस संबंध में उन्होंने एंबुलेंस की तैनाती, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की स्थापना और जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित करने का आदेश दिया, जिससे किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ के समय किसी श्रद्धालु को धक्का-मुक्की या किसी अन्य असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए बैरिकेडिंग, मार्गदर्शन संकेतक और वालंटियरों की व्यवस्था को भी पुख्ता किया जाए।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी स्वयं मंदिरों में दर्शन-पूजन कर श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और उनसे व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की संतुष्टि और प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों की पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रमुख शिवालयों में प्रतिदिन निरीक्षण के माध्यम से व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग होती रहे और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
वाराणसी: डीएम सत्येंद्र कुमार ने श्रावण के पहले दिन शिवालयों का किया निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने वाराणसी में श्रावण के पहले दिन चार प्रमुख शिवालयों का निरीक्षण किया और श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh religious news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
