News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: चिकित्सक से ढाई लाख की साइबर ठगी, बिना ओटीपी खाते से हुए पैसे ट्रांसफर

वाराणसी: चिकित्सक से ढाई लाख की साइबर ठगी, बिना ओटीपी खाते से हुए पैसे ट्रांसफर

वाराणसी में एक चिकित्सक से साइबर जालसाजों ने बिना ओटीपी के ढाई लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली, पुलिस में शिकायत दर्ज।

वाराणसी में एक चिकित्सक साइबर जालसाजों का शिकार बन गए। रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी डॉक्टर बृज भूषण सिंह से तीन दिनों के भीतर ढाई लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई। जालसाजों ने बिना ओटीपी भेजे ही उनके बैंक खातों से आठ बार में पैसे ट्रांसफर कर लिए। घटना का पता तब चला जब डॉक्टर ने मोबाइल पर आए बैंक संदेश देखे।

डॉक्टर बृज भूषण सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके दो बैंक खाते हैं, एक चितईपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में और दूसरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में। दोनों खातों से यूपीआई लिंक है। 20, 21 और 22 अगस्त को कुल आठ बार ट्रांजेक्शन हुए और करीब 2 लाख 50 हजार रुपये कट गए। चिकित्सक होने के कारण वह व्यस्त रहते हैं और इस वजह से तुरंत ध्यान नहीं दे पाए। लेकिन जब लगातार मैसेज आने लगे तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई।

घटना सामने आने के बाद उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और ऑनलाइन भी सूचना दी। हालांकि कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्होंने थाने का रुख किया। रोहनिया पुलिस को तहरीर देते हुए उन्होंने मांग की है कि जिन खातों में पैसे गए हैं उनकी जांच की जाए और तुरंत उनके खातों को सुरक्षित किया जाए। डॉक्टर ने अपने बैंक खातों को सीज करवाने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है ताकि आगे कोई लेनदेन न हो सके।

इस मामले में रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज और बैंक डिटेल के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है। जिन खातों में पैसा गया है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साइबर अपराध के लगातार बढ़ते मामलों ने यह एक बार फिर साबित किया है कि जालसाज लोगों की थोड़ी सी लापरवाही का फायदा उठाकर बड़ी रकम गायब कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी बैंक खाते या यूपीआई से जुड़े मैसेज को गंभीरता से लेना चाहिए और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत बैंक और साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करना जरूरी है। डॉक्टर बृज भूषण सिंह का मामला फिलहाल पुलिस जांच में है और उम्मीद की जा रही है कि आगे ठगी के तारों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS