वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना का एक गंभीर मामला सामने आया है। महावन गांव की रहने वाली विवाहिता किरण कुमारी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर लगातार दहेज की मांग और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
किरण कुमारी की शादी करीब दो साल पहले जंसा थाना क्षेत्र के गंजारी गांव निवासी प्रभुनारायण से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। पीड़िता ने बताया कि परिवार की ओर से पहले भी कई बार रुपये और सामान दिए गए, लेकिन ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ती चली गईं। दो महीने पहले परिजनों ने उस पर दो लाख रुपये लाने का दबाव डाला।
किरण का कहना है कि जब उसने इस मांग का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह मायके में रहने लगी। मायके पक्ष ने कई बार समझौते की कोशिश की और ससुराल वालों से बात की, लेकिन उन्होंने दो लाख रुपये दिए बिना उसे वापस घर में रखने से इंकार कर दिया।
पीड़िता ने पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी और ननदों के खिलाफ राजातालाब थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने कहा है कि वह पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन ससुराल पक्ष लगातार दबाव बनाकर उसे प्रताड़ित कर रहा है।
राजातालाब थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की कड़वी सच्चाई को उजागर किया है। समाज में जागरूकता और कानून होने के बावजूद दहेज की मांग और इसके कारण उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़िता के बयान और पुलिस की कार्रवाई अब इस मामले में आगे की दिशा तय करेंगे।
वाराणसी में दहेज के लिए प्रताड़ित महिला, पति समेत 6 पर FIR, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी के राजातालाब में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, विवाहिता ने पति समेत 6 ससुरालियों पर केस दर्ज कराया है।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी में दुर्गा पूजा की भव्य तैयारियां शुरू, मूर्तिकार प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप
वाराणसी में दुर्गा पूजा की रौनक बढ़ रही है, जहां मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 02:07 PM
-
सोनभद्र में महिला की संदिग्ध मौत एंबुलेंस न मिलने पर शव साड़ी में ले गए परिजन
सोनभद्र में एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने शव को साड़ी में बांधकर घर पहुंचाया।
BY : Garima Mishra | 16 Sep 2025, 01:55 PM
-
वाराणसी में पर्यावरण साक्षरता मुहिम, सैकड़ों छात्रों ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
वाराणसी में नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स की पर्यावरण मुहिम, हजारों छात्र ले रहे प्रकृति संरक्षण का संकल्प।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 01:37 PM
-
मुजफ्फरनगर: प्रेमपुरी में पारिवारिक विवाद ने ली 11 माह के मासूम की जान मां गंभीर
मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी में पारिवारिक विवाद में 11 माह के बच्चे की हत्या कर दी गई, मां को भी जान से मारने का प्रयास किया गया जो गंभीर रूप से घायल है।
BY : Garima Mishra | 16 Sep 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: नमो ऐप जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों ने की भागीदारी, राष्ट्र निर्माण पर जोर
वाराणसी में नमो ऐप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों को राष्ट्र निर्माण व सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 16 Sep 2025, 01:26 PM