News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र

वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र

वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।

वाराणसी: नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में इस साल दुर्गा पूजा पंडाल को खास और भव्य रूप में सजाया गया है। समिति ने इस बार पंडाल को खाटू श्याम मंदिर के भव्य दरबार के रूप में तैयार किया है। यह दुर्गा पूजा समिति का 45वां वर्ष है और श्रद्धालुओं के लिए चार दिन तक दर्शन का अवसर रहेगा। पंडाल की भव्यता, कलात्मकता और तकनीकी नवाचार ने इसे इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण बना दिया है।

पंडाल सजाने के लिए बंगाल और मुंबई से आए कलाकार लगभग एक महीने से मेहनत कर रहे हैं। पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता इसकी इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां हैं, जो पांच मिनट का विशेष शो प्रस्तुत करेंगी। इस शो की रिकॉर्डिंग मुंबई से कराई गई है और श्रद्धालुओं को इसे देखने का अवसर पहली बार मिलेगा। इस बार अर्धनारिश्वर स्वरूप की 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जा रही है।

श्रद्धालुओं को अद्वितीय अनुभव देने के लिए रक्तबीज राक्षस और मां काली की झांकी भी शामिल की गई है। इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे रक्तबीज की हर बूंद से हजारों असुर उत्पन्न होते थे और मां काली उनका वध करती हैं। इस दौरान शिव जी मां काली को शांत करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही पहली बार ब्रह्मा जी की झांकी भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी।

समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, वॉलिंटियर, लेडीज बाउंसर और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं, साथ ही इमरजेंसी एंट्री और एग्जिट की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।

इस वर्ष का यह पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और तकनीकी नवाचार का भी अभूतपूर्व उदाहरण है। श्रद्धालु यहां खाटू श्याम बाबा और माता दुर्गा के भव्य स्वरूप के दर्शन कर भक्ति और आनंद का अनुभव करेंगे। नई सड़क का यह पंडाल इस बार तकनीक और परंपरा के संगम का प्रतीक बनकर श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS