वाराणसी: नई सड़क स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में इस साल दुर्गा पूजा पंडाल को खास और भव्य रूप में सजाया गया है। समिति ने इस बार पंडाल को खाटू श्याम मंदिर के भव्य दरबार के रूप में तैयार किया है। यह दुर्गा पूजा समिति का 45वां वर्ष है और श्रद्धालुओं के लिए चार दिन तक दर्शन का अवसर रहेगा। पंडाल की भव्यता, कलात्मकता और तकनीकी नवाचार ने इसे इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण बना दिया है।
पंडाल सजाने के लिए बंगाल और मुंबई से आए कलाकार लगभग एक महीने से मेहनत कर रहे हैं। पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता इसकी इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां हैं, जो पांच मिनट का विशेष शो प्रस्तुत करेंगी। इस शो की रिकॉर्डिंग मुंबई से कराई गई है और श्रद्धालुओं को इसे देखने का अवसर पहली बार मिलेगा। इस बार अर्धनारिश्वर स्वरूप की 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की गई है, जो प्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिमा मानी जा रही है।
श्रद्धालुओं को अद्वितीय अनुभव देने के लिए रक्तबीज राक्षस और मां काली की झांकी भी शामिल की गई है। इस शो में दिखाया जाएगा कि कैसे रक्तबीज की हर बूंद से हजारों असुर उत्पन्न होते थे और मां काली उनका वध करती हैं। इस दौरान शिव जी मां काली को शांत करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही पहली बार ब्रह्मा जी की झांकी भी दर्शकों के सामने प्रस्तुत की जाएगी।
समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। पंडाल में सीसीटीवी कैमरे, वॉलिंटियर, लेडीज बाउंसर और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं, साथ ही इमरजेंसी एंट्री और एग्जिट की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है।
इस वर्ष का यह पंडाल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और तकनीकी नवाचार का भी अभूतपूर्व उदाहरण है। श्रद्धालु यहां खाटू श्याम बाबा और माता दुर्गा के भव्य स्वरूप के दर्शन कर भक्ति और आनंद का अनुभव करेंगे। नई सड़क का यह पंडाल इस बार तकनीक और परंपरा के संगम का प्रतीक बनकर श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र

वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
Category: uttar pradesh varanasi religious festival
LATEST NEWS
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 11:36 AM
-
शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:28 AM