News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू, बीएलओ 52 हजार से अधिक घरों तक पहुंचे

वाराणसी में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू, बीएलओ 52 हजार से अधिक घरों तक पहुंचे

वाराणसी में निर्वाचन आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान प्रारंभ, बीएलओ 52 हजार घरों तक पहुंच त्रुटि रहित सूची बना रहे।

वाराणसी: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 52 हजार से अधिक मतदाताओं के घर तक बीएलओ पहुंच चुके हैं और उन्हें गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। यह पहल मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने और सभी योग्य नागरिकों का नाम सूची में दर्ज करने के उद्देश्य से चल रही है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन कर रहे हैं और आवश्यक सुधार कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब तक की प्रगति की समीक्षा की। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अब तक 52,290 घरों तक गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं, जबकि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 31 लाख 53 हजार 705 है। इस अभियान में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी भी अपेक्षित है ताकि प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित हो सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सभी राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट तैनात करने और सहयोग देने की अपील की गई थी। हालांकि अब तक भाजपा और सपा को छोड़ किसी अन्य दल से एजेंटों की सूची प्राप्त नहीं हुई है। भाजपा ने पिंडरा और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की सूची भेजी है, जबकि सपा ने उत्तरी, दक्षिणी, कैंट और सेवापुरी विधानसभा के बीएलओ की सूची उपलब्ध कराई है। कांग्रेस समेत कई दलों ने अब तक इस दिशा में पहल नहीं की है।

मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां नागरिक 0542-2508464 पर कॉल करके विशेष पुनरीक्षण अभियान से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से लोग यह भी जान सकते हैं कि उन्हें गणना प्रपत्र कहां मिलेगा, उसमें क्या जानकारी भरनी होगी, और अपने क्षेत्र के बीएलओ या पंजीकरण अधिकारी से कैसे संपर्क करना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। इस पुनरीक्षण अभियान के साथ ही बूथों का संभाजन यानी पुनर्गठन का कार्य भी किया जा रहा है। राजनीतिक दलों ने इस प्रक्रिया के दौरान परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक ही बूथ पर दर्ज करने, मकान नंबर क्रमवार अंकित करने और मतदान स्थल को मतदाताओं के घर के समीप रखने की मांग की है। वर्तमान में जिले में कुल 3049 बूथ हैं और सभी पर बीएलओ की तैनाती की जा चुकी है। इसके साथ ही दक्ष 1138 बीएलओ भी लगाए गए हैं।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार बूथों का आलेख्य प्रकाशन 10 नवंबर को किया जाएगा। मतदान स्थल के परिवर्तन और समायोजन से संबंधित सुझाव या आपत्ति 9 नवंबर तक दी जा सकती है। इसके बाद 4 दिसंबर तक बीएलओ गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसंबर को होगा, जबकि दावा और आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक ली जाएंगी। नोटिस और निस्तारण की प्रक्रिया 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने "बुक ए कॉल विद बीएलओ" सुविधा भी शुरू की है। इस सेवा के जरिए मतदाता पोर्टल voters.eci.gov.in से अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ को 48 घंटे के भीतर कॉल बैक कर समाधान देना होगा। यह सुविधा ECINet प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। अब तक 458 अनुरोध प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 220 पर बीएलओ द्वारा प्रतिक्रिया दी जा चुकी है। नागरिक ECINet ऐप के माध्यम से भी चुनाव अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

यह पूरा अभियान मतदाता सूची की सटीकता बढ़ाने और अधिकतम नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि इस बार मतदाता सूची में न केवल त्रुटियों में कमी आएगी, बल्कि नए मतदाताओं का अधिकतम पंजीकरण भी होगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS