वाराणसी: प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और अधिक मजबूत, आधुनिक एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में शनिवार को एक अहम कदम उठाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में सर्किट हाउस, वाराणसी में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कैंट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने की।
इस बैठक का मूल उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को बीते वर्ष विद्युत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराना था, साथ ही आगामी मॉडर्नाइजेशन योजनाओं की रूपरेखा साझा करना रहा। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद कर उनकी बहुमूल्य राय को शामिल किया गया, ताकि जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने वाली योजनाओं को व्यवहारिक रूप दिया जा सके।
बैठक में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें माननीय विधान परिषद सदस्य श्री हंसराज विश्वकर्मा, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के प्रतिनिधि श्री पवन कुमार सिंह, माननीय मंत्री श्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि श्री संजय सिंह, चन्दौली सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि श्री नवीन सिंह, विधायक श्री त्रिभुवन राम के प्रतिनिधि श्री राणा प्रताप सिंह चौहान एवं श्री सिकंदर जी की सक्रिय सहभागिता रही।
विभागीय अधिकारियों की ओर से मुख्य अभियंता (वितरण), वाराणसी क्षेत्र श्री राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल कुमार वर्मा (विद्युत नगरीय वितरण मण्डल प्रथम/द्वितीय), श्री राम अवतार (विद्युत वितरण मण्डल, वाराणसी) समेत जिले के सभी अधिशासी अभियंता बैठक में मौजूद रहे। अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक विभाग की उपलब्धियां, चुनौतियां और आगे की योजनाओं पर प्रस्तुति दी।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उपभोक्ताओं की जमीनी समस्याओं को पूरी प्रामाणिकता से सामने रखा। उन्होंने ट्रांसफार्मर की खराबी, जर्जर तारों के समयबद्ध प्रतिस्थापन, पारदर्शी बिलिंग प्रक्रिया, उपभोक्ता शिकायतों के शीघ्र निस्तारण, नए कनेक्शनों की प्रक्रिया को सरल बनाने एवं शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर गंभीर सुझाव दिए।
इन अहम बिंदुओं को सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर आगामी कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी सुदृढ़ीकरण और जवाबदेही को बढ़ाने के लिए विभाग विशेष रणनीति तैयार कर रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बैठक का समापन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल बिजली आपूर्ति को बढ़ाना नहीं, बल्कि उसे उपभोक्ता हितों के अनुरूप विश्वसनीय एवं पारदर्शी बनाना भी है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे समन्वय बनाकर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि जनता को इसका लाभ समयबद्ध रूप से मिल सके।
कुल मिलाकर, यह समीक्षा बैठक वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में बिजली व्यवस्था के व्यापक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई, जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने साझा संकल्प के साथ प्रदेश की ऊर्जा व्यवस्था को भविष्य के लिए अधिक सक्षम और टिकाऊ बनाने का ठोस रोडमैप तय किया।
वाराणसी: ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की अध्यक्षता

वाराणसी में ऊर्जा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की और निर्बाध बिजली आपूर्ति पर जोर दिया।
Category: uttar pradesh varanasi energy sector
LATEST NEWS
-
लखनऊ: बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा वार, जनता त्रस्त और सरकार मस्त
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में बाढ़ को लेकर भाजपा सरकार को घेरा, कुप्रबंधन का आरोप लगाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 09:40 PM
-
बापटला: ग्रेनाइट खदान हादसे में छह मजदूरों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
आंध्र प्रदेश के बापटला में ग्रेनाइट खदान में चट्टान गिरने से छह मजदूरों की मौत हुई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 09:40 PM
-
सऊदी अरब में एक ही दिन में 8 लोगों को फांसी दी गई, 7 विदेशी ड्रग्स तस्करी के दोषी
सऊदी अरब ने एक ही दिन में 8 लोगों को फांसी दी, जिनमें 7 विदेशी ड्रग्स तस्करी के आरोपी थे, वर्ष 2025 में अब तक 230 मौत की सजाएं.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 09:15 PM
-
बलिया में धार्मिक पर्यटन का होगा कायाकल्प, 1.63 करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने बलिया के तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 163.53 लाख रुपये की परियोजनाएं मंजूर कीं, जिससे पर्यटन बढ़ेगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 08:54 PM
-
बेंगलुरु: प्रज्वल रेवन्ना को दुष्कर्म मामले में उम्रकैद, परप्पना अग्रहारा जेल में हुए बंद
यौन शोषण मामले में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में बंद किया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Aug 2025, 08:32 PM