News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी के मिर्जामुराद में परिवार पर अचानक हमला, चार सदस्य गंभीर घायल

वाराणसी के मिर्जामुराद में परिवार पर अचानक हमला, चार सदस्य गंभीर घायल

वाराणसी के मिर्जामुराद में पड़ोसियों ने परिवार पर अचानक हमला कर चार सदस्यों को गंभीर रूप से घायल किया, पुलिस जांच कर रही है।

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव में शनिवार सुबह एक ही परिवार पर अचानक हुए हमले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब आठ बजे गांव के महेंद्र बिंद के घर पर पड़ोस के शंकर बिंद और द्वारिका बिंद ने अचानक हमला कर दिया। यह हमला इतना तेज और अप्रत्याशित था कि परिवार के किसी सदस्य को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

आरोपियों ने लोहे की रॉड और रम्मा से महेंद्र बिंद उम्र 55 वर्ष, उनकी पत्नी उर्मिला देवी उम्र 50 वर्ष, बेटी सबिता उम्र 28 वर्ष और बेटे मिशन बिंद को बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावर दरवाजे पर चढ़कर घर के भीतर दाखिल हुए और परिवार के चारों सदस्यों पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

हमले में सबसे गंभीर चोट महेंद्र बिंद को लगी है। उनके सिर पर गहरी चोट आई है और दाहिनी आंख पर गंभीर चोट पहुंची है। परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महेंद्र की स्थिति को नाजुक बताया। उर्मिला देवी, सबिता और मिशन का भी इलाज जारी है।

गांव में अचानक हुए इस हमले से लोगों में दहशत का माहौल है। चश्मदीदों के अनुसार हमले से पहले किसी तरह का विवाद या कहासुनी नहीं हुई थी, जिससे यह हमला और भी चौंकाने वाला माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी शंकर और द्वारिका की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। अधिकारियों का कहना है कि हमले के पीछे की वजह और आरोपियों के इरादों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि शांत माहौल वाले इस गांव में पहली बार इतनी गंभीर वारदात हुई है। पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो। फिलहाल गांव के लोग घबराए हुए हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS