News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: पांच वर्षीय मासूम से पड़ोसी ने की दरिंदगी, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

वाराणसी: पांच वर्षीय मासूम से पड़ोसी ने की दरिंदगी, आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर में पांच साल की बच्ची से पड़ोसी ने दुष्कर्म किया, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

वाराणसी: काशी जिसे दुनिया भर में आस्था और शांति की नगरी के रूप में जाना जाता है, आज एक ऐसी घिनौनी और दिल दहला देने वाली घटना से सन्न है, जिसने न केवल शहर की नैतिक ताक़्व पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि कुछ दरिंदे इंसानियत की हर हद को पार करने से भी नहीं हिचकते। हैरत और आक्रोश की बात यह है कि यह वारदात ऐसे वक़्त हुई है जब पूरा शहर देव दिवाली मना रहा है, और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद शहर में मौजूद हैं, और सुरक्षा-व्यवस्था चरम पर बताई जा रही थी। यह घटना प्रशासन के लिए एक कड़ा झटका और समाज के लिए एक काला दाग है।

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र का एक मासूम, जिसकी उम्र महज पांच बरस है, उसके सपने और विश्वास आज एक पड़ोसी नाम के दरिंदे ने तार-तार कर दिए। जानकारी के मुताबिक, इस हैवान ने बच्ची को बहलाकर एक सुनसान इलाके में ले जाया और वहां उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया, दुष्कर्म जैसी जघन्य हरकत को अंजाम दिया। इस नन्हीं जान को लावारिस हालत में तब पाया गया जब दर्द से तड़पती उसकी चीखें आसपास के लोगों तक पहुंचीं। स्थानीय नागरिकों ने ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मासूम को तत्काल महिला अस्पताल भेजा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। परिजनों के दिल पर इस घटना ने जो घाव दिए हैं, वो शायद कभी नहीं भरेंगे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन आरोपी अब तक फरार है, और पुलिस उसे ढूंढने में जुटी हुई है। यह घटना अकेली नहीं है।

इसी थाना क्षेत्र में एक और मासूम, महज दस साल की एक किशोरी, भी एक शैतान की गंदी नीयत का शिकार बनते-बनते बच गई। बताया जा रहा है कि यह बच्ची एक खाली प्लॉट में कूड़ा बीन रही थी, तभी आजमगढ़ का रहने वाला एक कारपेंटर, जो यहां किराए पर रहता है, उस पर बुरी नजर डालते हुए उसे प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। उसने उस नन्ही बच्ची के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और दुष्कर्म का प्रयास किया। मगर इस बार नियति को कुछ और ही मंजूर था। बच्ची की चीखें सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने उस आरोपी युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोगों के गुस्से का ऐसा तूफान था कि आरोपी को बचाना मुश्किल हो गया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS