वाराणसी: गंगा नदी में 11 जुलाई से बंद नौका संचालन को मंगलवार से फिर से शुरू करने का पुलिस प्रशासन का निर्णय अचानक वापस ले लिया गया। यह सूचना जल पुलिस के माध्यम से सभी नाविकों को सोमवार रात तक पहुंचा दी गई। इस फैसले के पीछे अस्सी घाट से नमो घाट तक गंगा की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण था, जिसे एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने सोमवार की शाम किया।
निरीक्षण के दौरान घाटों पर नौकाओं के उतारने और चढ़ाने की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। सरवणन टी ने बताया कि घाटों पर ज्यादातर स्थानों पर पानी जमा है और कई जगहों पर सिल्ट जमी हुई है। इसका मतलब है कि नौकाओं का घाट तक पहुंचना फिलहाल संभव नहीं है। इसके अलावा घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है, जिससे रात में संचालन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थित संचालन में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
सरवणन टी ने आगे कहा कि इन कारणों से नौका संचालन का पहले से जारी आदेश वापस लिया गया है। अब प्रशासन 25 सितंबर को एक बार फिर अस्सी घाट से नमो घाट तक निरीक्षण करेगा और उसके बाद ही नौका संचालन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान यदि कोई नाव बिना अनुमति गंगा में चलेगी तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस फैसले से मांझी समुदाय में रोष है, जो पिछले 72 दिनों से अपनी जमा पूंजी पर निर्भर नौका संचालन के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहा था। मांझी समुदाय के लोग मंगलवार सुबह 11 बजे दशाश्वमेध घाट पर नौका संचालन न होने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
एडीसीपी काशी जोन ने सभी नाविकों को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों के उतरने और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके बाद ही अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही सबसे पहले बड़ी नौकाओं को आधी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति मिलेगी और सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा। 25 सितंबर के निरीक्षण के बाद यदि घाटों पर व्यवस्थित व्यवस्था नजर आती है, तब ही नौका संचालन के लिए अनुमति जारी की जा सकती है।
वाराणसी: गंगा में नौका संचालन का फैसला पलटा, 25 सितंबर को होगा अगला निरीक्षण

घाटों की खराब स्थिति व सुरक्षा कारणों से वाराणसी में गंगा नौका संचालन का निर्णय वापस, 25 सितंबर को होगा पुनः निरीक्षण।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
