वाराणसी: शहर में चल रही गतिशक्ति परियोजना एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। परियोजना के तहत निर्माण कार्य करवा रही तीन फर्मों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे ठेका लेने और काम कराने का गंभीर आरोप लगा है। इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद सीबीआई सक्रिय हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की चार सदस्यीय टीम तीन दिन पहले पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम कार्यालय पहुंची थी। यहां टीम ने इंजीनियरिंग और लेखा विभाग से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की और कई महत्वपूर्ण कागजातों की छायाप्रति भी अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ, वाराणसी और जौनपुर की तीन अलग-अलग फर्में इस गड़बड़ी में शामिल हैं। इन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में फर्जी फिक्स डिपॉजिट रिपोर्ट (एफडीआर) जमा करवाई थी, जिसके आधार पर उन्हें काम मिला।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि जौनपुर की एक फर्म ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी एफडीआर तैयार कराया और उसे प्रपत्र के रूप में प्रस्तुत किया। इस फर्जी दस्तावेज के सहारे फर्म को रेलवे से ठेका मिल गया। इसी तरह अन्य दो फर्मों के पेपरों में भी गंभीर खामियां पाई गई हैं।
गौरतलब है कि गत बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम सुबह से शाम तक करीब आठ घंटे तक डीआरएम कार्यालय के इंजीनियरिंग और लेखा विभाग में छानबीन करती रही। टीम ने दो साल पुराने टेंडर से जुड़े कागजात, फर्मों के दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण फाइलें खंगालीं। वहीं, शुक्रवार को भी सीबीआई अपने साथ कई अहम दस्तावेज लेकर गई। फिलहाल लखनऊ मुख्यालय स्तर पर इन दस्तावेजों की गहन जांच शुरू हो चुकी है।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई द्वारा की जा रही इस पड़ताल के बाद आने वाले दिनों में कुछ ठोस कार्रवाई संभव है। रेलवे में फर्जी एफडीआर जमा कर ठेका हासिल करने की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही थीं, जिन्हें अब गंभीरता से लिया जा रहा है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इसी साल जुलाई में भी सीबीआई की लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने वाराणसी डीआरएम कार्यालय का दौरा किया था। तीन महीने के भीतर दूसरी बार सीबीआई की टीम के पहुंचने से रेलवे मंडल के अधिकारी और कर्मचारी सकते में हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद किस स्तर तक कार्रवाई होती है और भ्रष्टाचार की इस परत को कितना गहराई से खोला जाता है।
वाराणसी: गतिशक्ति परियोजना में फर्जीवाड़ा, तीन फर्मों पर सीबीआई जांच का शिकंजा

वाराणसी की गतिशक्ति परियोजना में तीन फर्मों द्वारा फर्जीवाड़े के आरोप पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दस्तावेज खंगाले.
Category: uttar pradesh varanasi crime investigation
LATEST NEWS
-
वाराणसी: WWE रेसलर रिंकू सिंह ने प्रेमानंद शिष्यों संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, फेरी गदा
WWE के पूर्व रेसलर रिंकू सिंह ने प्रेमानंद महाराज के शिष्यों संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, फिर तुलसी घाट पर गदा फेरी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Sep 2025, 11:10 AM
-
जौनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस-ट्रेलर की भीषण टक्कर, चार की मौत नौ घायल
जौनपुर में छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस की ट्रेलर से टक्कर में चार यात्रियों की दुखद मौत हुई और नौ घायल हुए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Sep 2025, 11:09 AM
-
वाराणसी: गतिशक्ति परियोजना में फर्जीवाड़ा, तीन फर्मों पर सीबीआई जांच का शिकंजा
वाराणसी की गतिशक्ति परियोजना में तीन फर्मों द्वारा फर्जीवाड़े के आरोप पर सीबीआई ने जांच शुरू कर दस्तावेज खंगाले.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Sep 2025, 11:08 AM
-
रामनगर की लस्सी को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, द्वारिका मांझी का नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत
मॉरीशस के प्रधानमंत्री को लस्सी पिलाने के बाद रामनगर में द्वारिका मांझी का नागरिकों ने भव्य अभिनंदन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Sep 2025, 07:14 PM
-
वाराणसी: चौबेपुर-हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज अंकुर कुशवाहा सस्पेंड, जांच के आदेश
चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में लापरवाही बरतने पर चंदापुर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Sep 2025, 11:34 AM