वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में जल संकट गहरा गया है। जीटी रोड के उत्तर पटरी की ओर बिछी जल निगम की पाइपलाइन फट जाने के कारण बीते दो दिनों से गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। बताया जा रहा है कि यह घटना सड़क किनारे चल रहे निजी निर्माण कार्य के दौरान हुई। हालांकि, पाइपलाइन फटने के बाद न तो जल निगम की ओर से मरम्मत की गई और न ही निर्माण कराने वाले निजी पक्ष ने समस्या को ठीक कराया। इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में नलों का पानी सूख जाने के बाद लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। दूर-दराज के हैंडपंप और समरसेबल से पानी लाने के लिए ग्रामीण दिनभर मेहनत कर रहे हैं। कोई रिक्शा पर, तो कोई ट्रॉली और टेंपो पर गैलन और डिब्बे भरकर पानी ढो रहा है। महिलाओं और बच्चों को घर का कामकाज और पीने के लिए पानी जुटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि पानी भरने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।
यह पहला मौका नहीं है जब गौर और आसपास के गांवों में जल संकट उत्पन्न हुआ है। कुछ महीने पहले भी मिर्जामुराद जल निगम के मोटर में खराबी आने के कारण करीब पांच दिनों तक सप्लाई बाधित रही थी। अब दोबारा पाइप फटने के कारण ग्रामीण उसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर महीने किसी न किसी कारण से पानी की सप्लाई रुक जाती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समय पर कार्रवाई नहीं करते।
ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल समाधान की मांग की है। क्षेत्रीय नागरिक अखिलेश गुप्ता, उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजित यादव, नंदलाल श्रीवास्तव और विनोद सोनकर सहित अन्य लोगों ने कहा कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है और जल निगम को इसे प्राथमिकता से हल करना चाहिए। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा।
वाराणसी: मिर्जामुराद के गौर गांव में जल संकट, पाइपलाइन फटने से आपूर्ति ठप

वाराणसी के मिर्जामुराद के गौर गांव में पाइपलाइन फटने से दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
Category: uttar pradesh varanasi water crisis
LATEST NEWS
-
मिर्जापुर: सेवानिवृत्त शिक्षक हुए डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी के शिकार, पुलिस कर रही जांच
मिर्जापुर में सेवानिवृत्त शिक्षक राजनाथ सिंह डेढ़ करोड़ की साइबर ठगी का शिकार हुए, फेसबुक पर विदेशी महिला ने रियल एस्टेट में निवेश का झांसा दिया।
BY : Garima Mishra | 23 Sep 2025, 02:09 PM
-
अलीगढ़: गोपी पुल के पास भयावह सड़क हादसा, कार-कैंटर की टक्कर में पांच जिंदा जले
अलीगढ़ के अकराबाद में गोपी पुल के पास कार-कैंटर की भीषण टक्कर, टायर फटने से पांच लोग जिंदा जल गए।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 02:07 PM
-
वाराणसी: गंगा में नौका संचालन का फैसला पलटा, 25 सितंबर को होगा अगला निरीक्षण
घाटों की खराब स्थिति व सुरक्षा कारणों से वाराणसी में गंगा नौका संचालन का निर्णय वापस, 25 सितंबर को होगा पुनः निरीक्षण।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 01:55 PM
-
गाजीपुर में हीटर से खाना बनाते समय महिला को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित
गाजीपुर के फरीदनपुर में मंगलवार सुबह हीटर से करंट लगने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई, ग्रामीणों ने विद्युत सुरक्षा पर जोर दिया।
BY : Shriti Chatterjee | 23 Sep 2025, 01:46 PM
-
वाराणसी में बिना अनुमति धार्मिक जुलूस, पुलिस ने अज्ञात पर FIR दर्ज की
वाराणसी के सिगरा में बिना अनुमति 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर लेकर जुलूस निकालने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
BY : Garima Mishra | 23 Sep 2025, 01:49 PM