वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में जल संकट गहरा गया है। जीटी रोड के उत्तर पटरी की ओर बिछी जल निगम की पाइपलाइन फट जाने के कारण बीते दो दिनों से गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। बताया जा रहा है कि यह घटना सड़क किनारे चल रहे निजी निर्माण कार्य के दौरान हुई। हालांकि, पाइपलाइन फटने के बाद न तो जल निगम की ओर से मरम्मत की गई और न ही निर्माण कराने वाले निजी पक्ष ने समस्या को ठीक कराया। इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में नलों का पानी सूख जाने के बाद लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। दूर-दराज के हैंडपंप और समरसेबल से पानी लाने के लिए ग्रामीण दिनभर मेहनत कर रहे हैं। कोई रिक्शा पर, तो कोई ट्रॉली और टेंपो पर गैलन और डिब्बे भरकर पानी ढो रहा है। महिलाओं और बच्चों को घर का कामकाज और पीने के लिए पानी जुटाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि पानी भरने के लिए लंबी कतारें लगती हैं और लोगों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।
यह पहला मौका नहीं है जब गौर और आसपास के गांवों में जल संकट उत्पन्न हुआ है। कुछ महीने पहले भी मिर्जामुराद जल निगम के मोटर में खराबी आने के कारण करीब पांच दिनों तक सप्लाई बाधित रही थी। अब दोबारा पाइप फटने के कारण ग्रामीण उसी परेशानी का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हर महीने किसी न किसी कारण से पानी की सप्लाई रुक जाती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समय पर कार्रवाई नहीं करते।
ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल समाधान की मांग की है। क्षेत्रीय नागरिक अखिलेश गुप्ता, उपेंद्र सिंह पिंटू, गौरव गुप्ता, रंजीत गुप्ता, अजित यादव, नंदलाल श्रीवास्तव और विनोद सोनकर सहित अन्य लोगों ने कहा कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है और जल निगम को इसे प्राथमिकता से हल करना चाहिए। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है, लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बाद समस्या का समाधान किया जाएगा।
वाराणसी: मिर्जामुराद के गौर गांव में जल संकट, पाइपलाइन फटने से आपूर्ति ठप

वाराणसी के मिर्जामुराद के गौर गांव में पाइपलाइन फटने से दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
Category: uttar pradesh varanasi water crisis
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
