News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में दहेज उत्पीड़न का मामला, लाखों हड़पे, स्कॉर्पियो न मिलने पर तोड़ी शादी

वाराणसी में दहेज उत्पीड़न का मामला, लाखों हड़पे, स्कॉर्पियो न मिलने पर तोड़ी शादी

वाराणसी की युवती ने लखनऊ के परिवार पर दहेज उत्पीड़न, लाखों हड़पने और स्कॉर्पियो न मिलने पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया है।

वाराणसी में दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, शहर की एक युवती ने लखनऊ के एक परिवार पर लाखों रुपये और आभूषण हड़पने के बाद शादी तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि विवाह तय होने के बाद वर पक्ष ने बार-बार दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग की और जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो शादी से मुकर गए।

जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 23 मई 2023 को लखनऊ निवासी रितेश राज मिश्रा से तय हुई थी। पीड़िता के पिता ने अक्टूबर 2024 में रितेश के पिता प्रेमनाथ मिश्रा को 11 लाख रुपये नकद दिए थे, इसके बाद नवंबर 2024 में लड़के की बहन की शादी में भी लगभग 6 लाख रुपये का उपहार और सामान दिया गया। अप्रैल 2025 में दोनों परिवारों की मौजूदगी में सगाई समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान लड़की पक्ष ने रितेश को 3 तोला सोने की चेन, 2 तोला सोने का ब्रेसलेट, हीरे और सोने की अंगूठी, चांदी के बर्तन और कई अन्य वस्तुएं भेंट की थीं।

पीड़िता के अनुसार, 8 जुलाई 2025 को वह लखनऊ में रितेश के घर पंद्रह दिनों के लिए गई थी। वहां उसके साथ रितेश, उसकी मां, बहन और पिता ने मारपीट की और गाली गलौज की। उन्होंने उसे बार-बार स्कॉर्पियो गाड़ी लाने का दबाव बनाया। युवती का कहना है कि जब उसने इस मांग को पूरा करने से इनकार किया, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। परेशान होकर वह अपने हॉस्टल लौट आई और परिजनों को पूरी बात बताई।

पीड़िता ने आगे बताया कि जुलाई 2025 में रितेश का परिवार वाराणसी आया और सगाई में लड़की को दिया गया सोने का सेट वापस ले लिया। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने फोन पर शादी से साफ इनकार कर दिया। युवती का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी परिवार न केवल उसे धमकियां दे रहा है बल्कि समाज में उसकी बदनामी भी कर रहा है।

अब पीड़िता ने न्याय के लिए कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। उसने रोहनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS