News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: इंस्टाग्राम दोस्ती बनी मुसीबत, युवक निजी वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

वाराणसी: इंस्टाग्राम दोस्ती बनी मुसीबत, युवक निजी वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

वाराणसी में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती युवती के लिए भारी पड़ी, युवक ने निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

वाराणसी: सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती कई बार रिश्तों को आगे बढ़ा देती है, लेकिन कभी कभी यही दोस्ती गहरी मुसीबत का रूप भी ले लेती है। वाराणसी में एक युवती के साथ ऐसा ही हुआ। इंस्टाग्राम पर हुई एक अनजान युवक से दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए। अब वही युवक युवती को धमकी दे रहा है कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके निजी वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर देगा।

सामने घाट इलाके की रहने वाली पीड़ित युवती ने यह पूरी घटना लंका थाने में तहरीर देकर बताई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार कुछ माह पहले उसकी इंस्टाग्राम पर चंदौली निवासी शुभम पांडे से जान पहचान हुई। बातचीत बढ़ी तो दोनों के बीच भावनात्मक नजदीकियां भी बढ़ने लगीं और रिश्ता गहरा होता चला गया।

लखनऊ में लोको पायलट के पद पर तैनात शुभम जब अवकाश पर घर आया तो उसने युवती को वाराणसी में मिलने बुलाया। इसके बाद युवक उसे पांडेयपुर में रहने वाले अपने एक दोस्त के घर ले गया। युवती का आरोप है कि उन्हीं दिनों के दौरान शुभम ने उसके कई अंतरंग फोटो और वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिए।

शुभम जब अवकाश समाप्त होने पर वापस लखनऊ चला गया, तो वह उसे बार बार मिलने के लिए लखनऊ बुलाने लगा। युवती ने जब मना किया, तो युवक ने धमकी दी कि वह उसके निजी फोटो और वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर देगा और उसके रिश्तेदारों तक भेज देगा। युवती के मुताबिक वह उसके परिवार के लोगों को भी फोन करके गलत बातें बता रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।

थाना लंका के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। जांच में अभी तक अधिक तथ्य नहीं मिले हैं, लेकिन ठोस सुबूत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS