News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में गोवर्धन पूजा शोभायात्रा से लगा भीषण जाम, एम्बुलेंस में फंसे मरीज डेढ़ घंटे तड़पे

वाराणसी में गोवर्धन पूजा शोभायात्रा से लगा भीषण जाम, एम्बुलेंस में फंसे मरीज डेढ़ घंटे तड़पे

वाराणसी में यादव समाज की गोवर्धन पूजा शोभायात्रा से भीषण जाम लगा, जिसमें कई एम्बुलेंस डेढ़ घंटे तक फंसी रहीं और मरीजों को भारी परेशानी हुई।

वाराणसी में बुधवार को यादव समाज की ओर से गोवर्धन पूजा के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा दोपहर साढ़े बारह बजे हथुआ मार्केट, चेतगंज से शुरू होकर नमो घाट पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिससे शहर के कई मार्गों पर भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। इस दौरान लहुराबीर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन एम्बुलेंस जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ा।

कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय जैसी नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं तक सामान्य परिस्थितियों में पांच से सात मिनट में पहुंचा जा सकता है, लेकिन शोभायात्रा के चलते एम्बुलेंसों को डेढ़ घंटे का समय लगा। इस जाम में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भाजपा एमएलसी और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के परिचित मरीज की एम्बुलेंस भी फंस गई थी। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा श्रद्धालुओं और शहर के लिए उत्सव का प्रतीक है, लेकिन अगले वर्ष बेहतर योजना और मार्ग-परिवर्तन की व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान चार एम्बुलेंस सीधे कबीरचौरा इमरजेंसी गेट से अस्पताल में गईं। इनमें से एक गाजीपुर से आई थी, जिसमें गंभीर महिला मरीज थी। 108 एम्बुलेंस चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वे गाजीपुर के खानपुर सीएचसी से रेफर केस लेकर आए थे। मरीज को ब्लीडिंग की समस्या थी और जाम में फंसने से काफी कठिनाई हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस मौजूद थी लेकिन भीड़ इतनी थी कि एम्बुलेंस को निकालना मुश्किल हो गया। किसी तरह मरीज को रोग साइड तक पहुंचाया गया।

इसी तरह 108 एम्बुलेंस चालक शिवा मंगारी ने बताया कि वे बाबतपुर से लीवर रोग से ग्रस्त मरीज को लेकर आए थे। सामान्य समय में यह दूरी 20 मिनट में तय होती, लेकिन जाम के कारण डेढ़ घंटे लग गए। उन्होंने कहा कि पुलिस मौजूद थी, लेकिन किसी को हटा नहीं पा रही थी। ऐसे में मरीज की स्थिति के चलते उन्हें काफी तनाव का सामना करना पड़ा।

महिला चिकित्सालय की ओर जा रही अन्य एम्बुलेंसें भी एक से दो घंटे तक जाम में फंसी रहीं। इस दौरान भाजपा एमएलसी और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि त्योहार का अवसर है और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली, इसके लिए उन्हें बधाई, लेकिन जाम के कारण लोगों और मरीजों को कठिनाई हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले वर्ष पहले से मार्ग और रूट डायवर्जन तय कर पूरे आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी मरीज या आम नागरिक असुविधा का सामना न करे।

गोवर्धन पूजा की शोभायात्रा ने शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया, लेकिन इस बार की जाम समस्या ने प्रशासनिक तैयारी और यातायात प्रबंधन की आवश्यकता को सामने ला दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS