News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर लाखों की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार

वाराणसी: कैंट स्टेशन पर लाखों की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार

वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने बीकानेर निवासी सोनू शर्मा को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया, जो सासाराम जा रहा था, प्रारंभिक जांच में हवाला लेन-देन का संदेह है।

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (Government Railway Police) की सतर्कता ने एक बड़ी कार्रवाई का रूप लिया जब रविवार तड़के लगभग 2:30 बजे एक संदिग्ध युवक को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान बीकानेर, राजस्थान निवासी सोनू शर्मा के रूप में हुई है, जो रामकटोरा क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहता था और वर्तमान में वाराणसी में मिर्च-मसाले के थोक कारोबार से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार, सोनू बिना किसी वैध दस्तावेज के एक भारी पिट्ठू बैग में 500 और 200 रुपये की गड्डियों में लाखों रुपये लेकर सासाराम (बिहार) जा रहा था। जीआरपी ने स्टेशन के न्यू फुट ओवरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान उसे रोका। पूछताछ में उसने बताया कि यह रकम कोलकाता निवासी एक व्यक्ति के निर्देश पर लेकर जा रहा था। प्रारंभिक तौर पर उसने यह भी दावा किया कि यह पैसा व्यापारियों से कलेक्शन का है, लेकिन जीआरपी को हवाला लेन-देन की आशंका है।

जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, सोनू द्वारा दी गई जानकारी में कई विरोधाभास पाए गए, जिससे संदेह गहरा गया है कि यह रकम किसी अवैध नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। बिना वैध कागजात और स्रोत स्पष्ट किए इतनी बड़ी राशि के साथ सफर करना मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे मामलों में गंभीर संदेह पैदा करता है। घटनास्थल पर आयकर विभाग की टीम भी तत्काल पहुंची और नकदी की गणना व दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी।

सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई नकदी की अनुमानित राशि लाखों में हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। आयकर विभाग अब आरोपी के व्यवसाय, लेन-देन के स्रोत और संबंधों की भी विस्तृत पड़ताल कर रहा है। यह भी जाँच की जा रही है कि आरोपी का संबंध किसी बड़े हवाला रैकेट से तो नहीं है। उसके मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल डिवाइस की भी जांच की जा रही है, जिनसे भविष्य में नेटवर्क की परतें खुलने की संभावना है।

इस पूरे मामले को लेकर जीआरपी ने संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पूछताछ और कड़ी निगरानी के बीच अब यह जांच आयकर विभाग के साथ-साथ अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के लिए भी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि इसमें अंतरराज्यीय हवाला नेटवर्क के संकेत मिल रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS