पूर्वांचल सहित वाराणसी में शनिवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही और गलन ने आम जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही ठंडी हवाओं के साथ कंपकंपी जैसा एहसास बना रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप कोहरे और गलन का सिलसिला जारी रहा। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अब यह स्थिति पूरे सर्दी के मौसम में बनी रह सकती है। वातावरण में नमी अधिक होने के कारण ठंड का असर ज्यादा तीखा महसूस हुआ और लोग देर सुबह तक घरों से बाहर निकलने में हिचकते नजर आए।
कोहरे का सबसे ज्यादा असर सड़कों और हाइवे पर देखने को मिला। सुबह के समय घनी धुंध के कारण दृश्यता काफी कम रही, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। गलन के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या भी सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। वाहन चालक फॉग लाइट जलाकर ही सफर करते नजर आए और गति बेहद धीमी रही। कोहरे की वजह से सड़कों और चौराहों पर लोगों की आवाजाही कम रही। दिन चढ़ने के साथ धीरे धीरे हालात सामान्य हुए। सुबह करीब नौ बजे सूरज की रोशनी का हल्का असर दिखना शुरू हुआ और ग्यारह बजे के बाद धूप पूरी तरह खिल सकी। इसके बाद लोगों ने गुनगुनी धूप का सहारा लिया और ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक लोग अलाव पर हाथ सेंकते दिखाई दिए।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में इसका असर और व्यापक हो सकता है। अनुमान है कि अगले पखवारे में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है और यह पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है। ऐसे में ठंड और गलन का असर और तेज होने की संभावना है।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान वाराणसी में अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री कम रहा। इस अवधि में न्यूनतम आर्द्रता 74 प्रतिशत और अधिकतम आर्द्रता 93 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आर्द्रता अधिक होने के कारण फिलहाल गलन का प्रभाव सीमित नजर आ रहा है, लेकिन यदि पछुआ हवाओं का जोर बढ़ा तो ठंड का असर और अधिक व्यापक रूप ले सकता है।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि एक सप्ताह के बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है। हालांकि आगामी सप्ताह में किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना से इनकार किया गया है, लेकिन कोहरे और गलन का सिलसिला लगातार जारी रहने की बात कही गई है। यदि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव और मजबूत होकर पूर्वांचल तक पहुंचता है तो बादलों की सक्रियता भी बढ़ सकती है, हालांकि अभी यह स्थिति कुछ दूर मानी जा रही है।
वाराणसी: पूर्वांचल में घना कोहरा और गलन, जनजीवन प्रभावित, वाहनों की आवाजाही पर असर

वाराणसी सहित पूर्वांचल में शनिवार को घना कोहरा व भीषण गलन छाई रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ और दृश्यता में कमी आई।
Category: uttar pradesh varanasi weather
LATEST NEWS
-
बलिया: जिलाधिकारी ने विरासत मामलों की समीक्षा कर अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
बलिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लंबित विरासत मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 01:31 PM
-
वाराणसी: काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फीस और व्यवस्थाओं को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, सीनियर-जूनियर में झड़प
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फीस व हॉस्टल मुद्दों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हुआ, सीनियर-जूनियर में झड़प।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 01:15 PM
-
वाराणसी रिंग रोड पर घने कोहरे के कारण तीन भारी वाहन आपस में टकराए
वाराणसी रिंग रोड पर घने कोहरे में तीन भारी वाहन टकराए, हादसे में सभी चालक सुरक्षित बच निकले।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 12:53 PM
-
काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण के चार वर्ष पूरे, भव्य उत्सव और अनुष्ठान जारी
श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवीनीकरण के चार वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 12:27 PM
-
वाराणसी बीएचयू में देर रात भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की दर्दनाक मौत, दो घायल
वाराणसी के बीएचयू परिसर में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की दुखद मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 12:07 PM
