वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर शनिवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे होमगार्ड परमेश्वर पांडेय पर गलत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने अचानक हमला कर दिया। घटना के समय होमगार्ड यातायात जाम को खत्म कराने में जुटे थे, तभी यह हमला हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बिना हेलमेट के बाइक से उल्टी दिशा से आ रहे थे। जब होमगार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पहले तो उन्होंने रुकने से इंकार कर दिया। कुछ दूरी पर रोके जाने के बाद दोनों युवक बाइक से उतरकर बहस करने लगे और देखते ही देखते हाथापाई पर उतर आए। अचानक हुए इस हमले से होमगार्ड परमेश्वर पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चेहरे और दाहिने हाथ में चोटें आईं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर मौजूद अन्य ट्रैफिक होमगार्ड और पुलिसकर्मी तमाशबीन बने खड़े रहे और मारपीट रोकने का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया। इस दौरान आरोपी युवक होमगार्ड को घायल कर बड़ी सहजता से अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां से फरार हो गए।
सूचना पर भेलूपुर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होमगार्ड की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर दोनों हमलावरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है और उसके आधार पर आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।
होमगार्ड परमेश्वर पांडेय मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के चेनारी क्षेत्र के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट स्थित धनवंतरी नगर में रहते हैं। वह लंबे समय से ट्रैफिक व्यवस्था में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वाराणसी: रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे होमगार्ड पर दो बाइक सवारों ने किया हमला, दर्ज हुई FIR

वाराणसी के रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर गलत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों ने हमला कर घायल कर दिया, आरोपी फरार हो गए।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
गोरखपुर: सीएम योगी की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित अफसरों पर हुई कड़ी कार्रवाई
गोरखपुर में सीएम योगी की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित पांच वरिष्ठ अधिकारियों का मंडलायुक्त ने एक दिन का वेतन रोका।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 12:07 AM
-
गाज़ीपुर: मां-बेटे की संदिग्ध मौत, घर में मिलीं शराब की बोतलें, रिश्तेदारों ने शव लेने से किया इंकार
गाज़ीपुर में मां-बेटे के शव घर में मिले, पुलिस ने स्वाभाविक मौत की आशंका जताई; हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 10:09 PM
-
वाराणसी: रामनगर-समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक, सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
वाराणसी के रामनगर में सपा ने पीडीए बैठक की, 2027 चुनाव हेतु संगठन को मजबूत कर भाजपा पर साधा निशाना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 09:24 PM
-
वाराणसी: रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे होमगार्ड पर दो बाइक सवारों ने किया हमला, दर्ज हुई FIR
वाराणसी के रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर गलत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों ने हमला कर घायल कर दिया, आरोपी फरार हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 07:39 PM
-
सोनभद्र: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अमित यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सोनभद्र पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया, गोली लगने से वह घायल हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 07:22 PM