News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में नमो युवा रन का भव्य आयोजन, हजारों युवाओं ने दिया एकता का संदेश

वाराणसी में नमो युवा रन का भव्य आयोजन, हजारों युवाओं ने दिया एकता का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन सप्ताह पर वाराणसी में 'नमो युवा रन' का भव्य आयोजन हुआ, हजारों युवाओं ने एकता का संदेश दिया।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस सप्ताह के अवसर पर रविवार की शाम काशी की धरती पर एक ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला। ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आयोजित नमो युवा रन मैराथन में हजारों की संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से शुरू होकर यह दौड़ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण तक पहुंची, जहां हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल गूंज उठा।

मैराथन का शुभारंभ काशी के कई विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर शहर का उत्साह देखते ही बन रहा था। कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थियों से लेकर डॉक्टर, अधिवक्ता, व्यापारी, महिलाएं और बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मैराथन में शामिल हुए। युवाओं की भीड़ से विश्वविद्यालय का मैदान खचाखच भर गया और हर तरफ ऊर्जा और जोश का माहौल देखने को मिला।

यह मैराथन सिर्फ एक दौड़ नहीं थी, बल्कि काशीवासियों की ओर से पूरे देश और दुनिया को एकता, भाईचारा और सेवा का संदेश था। मलदहिया, लहुराबीर होते हुए जब यह दौड़ जगतगंज स्थित संपूर्णानंद विश्वविद्यालय पहुंची, तो पूरे मार्ग पर लोगों ने धावकों का स्वागत किया। अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा और जल वितरण की व्यवस्था भी की गई।

इस आयोजन में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा के नेतृत्व में हजारों खिलाड़ियों ने मैराथन में भाग लिया और युवाओं को प्रेरित किया। माइक्रोटिक कॉलेज, क्वींस कॉलेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज और एपी कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

नमो युवा रन में वाराणसी के लगभग सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मोर्या, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, अश्विनी त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, मीना चौबे, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले और मृदुला जायसवाल समेत कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इसके अलावा प्रेम प्रकाश कपूर, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, विद्या सागर राय, सुभाष चन्द्र गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, राकेश शर्मा, अजय सिंह, रजत जायसवाल, अमन सोनकर, जगदीश त्रिपाठी, नवीन कपूर, अशोक पटेल, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम सहित शहर के अनेक प्रबुद्ध नागरिक भी आयोजन का हिस्सा बने। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और विशेष बना दिया।

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय परिसर में जब दौड़ का समापन हुआ, तो वातावरण बेहद भव्य और भावुक हो गया। हजारों प्रतिभागी और दर्शक एक साथ हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर एकता और उत्साह का संदेश दे रहे थे। कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जिसने आयोजन को सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण बना दिया।

काशी में आयोजित यह ‘नमो युवा रन’ न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को विशेष बनाने वाला साबित हुआ, बल्कि इसने आने वाली पीढ़ी को सेवा, एकता और समर्पण का प्रेरणादायी संदेश भी दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS