वाराणसी : शहर में जारी सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य लोगों के लिए राहत से ज्यादा परेशानी का सबब बन रहे हैं। कई इलाकों में सड़कें अधूरी छोड़ दी गई हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि तीन जगह सड़कें आधी-अधूरी बनी हैं तो दो जगहों पर केवल चौथाई हिस्सा बनाकर ही काम रोक दिया गया है।
रवींद्रपुरी में पद्मश्री के पास, मंडुवाडीह और सिगरा क्षेत्र में आधी बनी सड़कों पर रोजाना जाम और धूल से लोग त्रस्त हैं। वहीं सिद्धगिरीबाग और सोनिया में चौथाई सड़क का ही निर्माण हुआ है। इन अधूरी सड़कों के कारण वहां से गुजरना न केवल कठिन है बल्कि लगातार हादसों की आशंका भी बनी रहती है। इसी तरह पुलिस लाइन से ताज होटल और लहरतारा से रविदास घाट तक की सड़कों की मरम्मत भी आधे अधूरे हालात में छोड़ दी गई है।
स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि नदेसर इलाके में इमलाक कॉलोनी के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। गड्ढे के चारों ओर पुलिस ने बैरिकेडिंग कराई ताकि कोई हादसा न हो सके। खास बात यह है कि इसी मार्ग से रोजाना वीआईपी आवागमन भी होता है, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि जब मुख्य मार्ग का यह हाल है तो बाकी इलाकों में हालात कितने खराब होंगे।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि नियमों के अनुसार सड़क खोदने के लिए अनुमति लेना जरूरी है, लेकिन कई एजेंसियां मनमाने ढंग से खुदाई करती रहती हैं। इस वजह से शहर की बड़ी सड़कों से लेकर कॉलोनियों और गलियों तक जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। धूल और कीचड़ से लोग परेशान हैं और देर से पैचिंग किए जाने के कारण समस्या और गंभीर हो गई है।
नदेसर, सिगरा, रथयात्रा, तेलियाबाग और फातमान रोड सहित कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। वहीं कैंट से भेलूपुर, लहुराबीर से मैदागिन, नई सड़क, लक्सा, लंका और सुंदरपुर-डीरेका मार्ग पर भूमिगत बिजली की केबल डालने के लिए खुदाई की गई है। लेकिन इन कार्यों के बाद सड़कों को समय पर ठीक नहीं किया गया।
इसी तरह जल निगम की ओर से पेयजल और सीवेज पाइपलाइन बिछाने का काम पहड़िया-बेला मार्ग और चौकाघाट इलाके में किया गया है। लेकिन वहां भी खुदाई के बाद गड्ढे वैसे ही पड़े हैं। स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं कि अधूरी और टूटी-फूटी सड़कों पर सफर करना बेहद खतरनाक हो चुका है। इसके बावजूद प्रशासन और जिम्मेदार विभाग समस्या के स्थायी समाधान में नाकाम साबित हो रहे हैं।
शहरवासियों का कहना है कि अधूरे कार्य और लापरवाही ने वाराणसी की सड़कों को यातायात का जाल बना दिया है। नवरात्रि और अन्य त्योहारों के समय जब आवागमन और बढ़ेगा, तब यह स्थिति और विकराल रूप ले सकती है। लोगों की मांग है कि सरकार और विभागीय अधिकारी तुरंत कार्रवाई करें और अधूरे सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं ताकि वाराणसी की सड़कों पर सामान्य जीवन पटरी पर लौट सके।
वाराणसी में अधूरी सड़क परियोजनाओं से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, हादसों का डर

वाराणसी में कई इलाकों में अधूरी सड़क परियोजनाओं से राहगीर व वाहन चालक परेशान हैं जिससे यातायात बाधित और हादसों का खतरा बढ़ा।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने हवा में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सीआईएसएफ कर रही पूछताछ।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप
वाराणसी के कुड़ी गांव में गिरे बिजली खंभों से अज्ञात चोरों ने तार चुराए, ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:19 PM
-
चंदौली: व्यापारी की हत्या के बाद सड़क पर कोहराम, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन
चंदौली के नियामताबाद में व्यापारी आशु विश्वकर्मा का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका पर परिजनों ने सड़क जाम कर इंसाफ मांगा।
BY : Garima Mishra | 22 Sep 2025, 01:16 PM
-
बीएचयू प्रोफेसर सुनील कुमार ने मथुरा में बकरी अनुसंधान केन्द्र बंद करने की उठाई मांग
मथुरा में प्रस्तावित बकरी अनुसंधान केन्द्र के विरोध में बीएचयू प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार ने धरना शुरू किया, इसे सनातन आस्था के विपरीत बताया।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 12:34 PM
-
वाराणसी: वरुणा कॉरिडोर पर दो महीने से लावारिस ऑटो रिक्शा, चार बार बाढ़ में डूबा
वाराणसी में वरुणा कॉरिडोर पर दो माह से लावारिस पड़ा ऑटो रिक्शा, चार बार बाढ़ में डूबा, रास्ता बाधित कर रहा।
BY : Garima Mishra | 22 Sep 2025, 12:27 PM