News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कपसेठी बाजार में घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

वाराणसी: कपसेठी बाजार में घर में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

वाराणसी के कपसेठी बाजार में देर रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में भीषण आग लगी, लाखों का सामान खाक हुआ पर जान का नुकसान नहीं हुआ।

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के कपसेठी बाजार में शनिवार देर रात एक घर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में घर के अंदर रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, कपसेठी बाजार निवासी उषा मोदनवाल के घर में देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। अचानक धुआं उठते देख घर के लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जल चुका था।

पीड़िता उषा मोदनवाल ने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थीं। देर रात अचानक धुआं उठता देख नींद खुली तो पूरा घर आग की लपटों में घिरा हुआ था। किसी तरह सभी लोग घर से बाहर निकले और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

आगजनी में करीब 20 हजार रुपये नकद, कूलर, पंखा, दो अटैची कपड़े, अलमारी, फ्रिज, साइकिल, रजाई, गद्दा, चीनी, मैदा, तेल समेत कई खाद्य सामग्री पूरी तरह जल गई। परिवार का कहना है कि घर और दुकान दोनों में रखा सामान नष्ट हो गया, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर कपसेठी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के अन्य घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल प्रशासन ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए राहत सामग्री और आर्थिक सहायता की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS