वाराणसी: दुर्गाकुण्ड स्थित माँ कूष्माण्डा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रहे वार्षिक श्रृंगार एवं संगीत समारोह का छठा दिन भक्तिरस और लोकसंगीत की अनुपम छटा बिखेरने वाला रहा। सोमवार की रात मंदिर परिसर भक्ति भाव में डूबा रहा, जब देश-प्रदेश से आए कलाकारों ने अपने भजन और लोकगीतों से ऐसा वातावरण बनाया कि श्रद्धालु देर रात तक भावविभोर होकर माँ के दरबार में डटे रहे।
शाम का आरंभ माँ कूष्माण्डा के भव्य श्रृंगार से हुआ। पट बंद होने के बाद देवी को पंचामृत स्नान कराया गया और नीली बनारसी साड़ी के साथ मारवाड़ी चुनरी से विशेष श्रृंगार संपन्न किया गया। कोलकाता से मंगाए गए गुलाब, कमल, रजनीगंधा, कठुआ और मुरली की मालाओं से माँ को अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त स्वर्ण महारानी हार, कमल पुष्प स्वर्णाहार और अड़हुल पुष्पों से सुसज्जित श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया। श्रृंगार की विधि पंडित कौशलपति द्विवेदी और आरती पंडित किशन दुबे द्वारा विधि-विधान से पूरी कराई गई।
श्रृंगार के उपरांत आरंभ हुए संगीतमय कार्यक्रम ने भक्ति का एक अद्भुत रंग जमा दिया। प्रख्यात लोकगायक अरविन्द अकेला कल्लू ने माई मटियो के होखेली, जहिया माई अंगना में धइली और निमिया के दाढ़ मईया जैसे लोकप्रिय भजनों के जरिए श्रद्धालुओं को माँ की भक्ति में सराबोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ पूरा वातावरण गूंजा दिया।
बिहार से आए प्रसिद्ध गायक आर्यन बाबू ने माई माई के लार, नजर ना लगे और ए राजा जी खजनवा दे द जैसे गीतों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों में भक्ति और लोक संस्कृति का अद्भुत समन्वय झलकता रहा, जिसे सुनकर भक्तगण देर तक ताली बजाते रहे।
कार्यक्रम में गीतांजलि मौर्य, अर्चना तिवारी, ज्योति गुप्ता, संजीत सागर, सुमन अग्रहरि और आंशिका सिंह सहित कई कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। वहीं, रविन्द्र सिंह ज्योति, सरोज वर्मा, प्रियंका सिंह, गोपाल त्रिपाठी और वैष्णवी राय की प्रस्तुतियों ने भी कार्यक्रम को और विशेष बना दिया।
इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से सभी कलाकारों का सम्मान महंत राजनाथ दुबे और विश्वजीत दुबे ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रभुनाथ राय उर्फ दाढ़ी ने किया, जबकि संचालन की बागडोर सोनू झा ने संभाली।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महंत परिवार के सदस्य, भक्तगण और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पं. संजय दुबे, विकास दुबे और प्रकाश दुबे समेत कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
छठे दिन का यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि भक्ति और आस्था का ऐसा अद्वितीय संगम रहा, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय को माँ की महिमा और भक्ति से परिपूर्ण कर दिया।
वाराणसी: माँ कूष्माण्डा धाम का वार्षिक श्रृंगार व संगीत समारोह, भक्ति और लोकसंगीत से गूंजा मंदिर प्रांगण

वाराणसी के माँ कूष्माण्डा मंदिर में वार्षिक श्रृंगार समारोह में भक्ति और लोकगीत का संगम हुआ, कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
Category: uttar pradesh varanasi religious festival
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
