वाराणसी: शहर में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि कचहरी परिसर लगातार विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराने का एक अलग तरीका अपनाया। सैकड़ों अधिवक्ता कचहरी पहुंचे और हाथों में हथकड़ी पहनकर तथा काली पट्टी बांधकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की है और न्यायिक कार्य में जानबूझकर बाधा डाली जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर अधिवक्ता समुदाय बेहद नाराज है। उन्होंने एकजुट होकर नारेबाजी की और साफ शब्दों में कहा कि जब तक झूठे मुकदमों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा जिस तरह से अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और गिरफ्तारी की बात कही जा रही है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, "हम सब डरने वाले नहीं हैं। आज हमने सांकेतिक रूप से हाथों में हथकड़ी पहनकर और काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया है। यदि पुलिस चाहे तो हमें जेल भेज दे, हम तैयार हैं।"
कचहरी परिसर में हुए इस प्रदर्शन के दौरान 'अधिवक्ता एकता जिंदाबाद' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। अधिवक्ता समुदाय ने एक स्वर में कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द ही एफआईआर वापस नहीं ली, तो संघर्ष की अगली रणनीति और उग्र होगी।
प्रदर्शन में अधिवक्ता सुनील मिश्रा, शैलेंद्र सिंह पटेल, पंकज उपाध्याय, अमनदीप सिंह, दीपक उपाध्याय, अभिषेक चौबे, अमित यादव, जुनैद जाफरी समेत बड़ी संख्या में वकील शामिल रहे। सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान की नहीं, बल्कि अधिवक्ता समाज की गरिमा और न्यायिक व्यवस्था की रक्षा की है।
अधिवक्ताओं के इस अनोखे विरोध ने न केवल कचहरी परिसर बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना दिया है। अब सबकी नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई और अधिवक्ताओं की आगामी रणनीति पर टिकी हुई है।
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप

वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
Category: uttar pradesh varanasi protest
LATEST NEWS
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
-
वाराणसी में घना कोहरा, लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात बाधित, उड़ानें रद्द
वाराणसी में घने कोहरे से लगातार ग्यारहवें दिन हवाई यातायात प्रभावित, कई उड़ानें निरस्त और घंटों देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 11:47 AM
-
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:30 AM
-
वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित
वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी 2.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार कर गई, जिससे पाजेब जैसे आभूषण आम लोगों की पहुंच से दूर हुए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:19 AM
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
