वाराणसी: शहर में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि कचहरी परिसर लगातार विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है। शनिवार को अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराने का एक अलग तरीका अपनाया। सैकड़ों अधिवक्ता कचहरी पहुंचे और हाथों में हथकड़ी पहनकर तथा काली पट्टी बांधकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की है और न्यायिक कार्य में जानबूझकर बाधा डाली जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर अधिवक्ता समुदाय बेहद नाराज है। उन्होंने एकजुट होकर नारेबाजी की और साफ शब्दों में कहा कि जब तक झूठे मुकदमों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन और तेज किया जाएगा।
प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा जिस तरह से अधिवक्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए और गिरफ्तारी की बात कही जा रही है, वह बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा, "हम सब डरने वाले नहीं हैं। आज हमने सांकेतिक रूप से हाथों में हथकड़ी पहनकर और काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया है। यदि पुलिस चाहे तो हमें जेल भेज दे, हम तैयार हैं।"
कचहरी परिसर में हुए इस प्रदर्शन के दौरान 'अधिवक्ता एकता जिंदाबाद' के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। अधिवक्ता समुदाय ने एक स्वर में कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने जल्द ही एफआईआर वापस नहीं ली, तो संघर्ष की अगली रणनीति और उग्र होगी।
प्रदर्शन में अधिवक्ता सुनील मिश्रा, शैलेंद्र सिंह पटेल, पंकज उपाध्याय, अमनदीप सिंह, दीपक उपाध्याय, अभिषेक चौबे, अमित यादव, जुनैद जाफरी समेत बड़ी संख्या में वकील शामिल रहे। सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ व्यक्तिगत सम्मान की नहीं, बल्कि अधिवक्ता समाज की गरिमा और न्यायिक व्यवस्था की रक्षा की है।
अधिवक्ताओं के इस अनोखे विरोध ने न केवल कचहरी परिसर बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना दिया है। अब सबकी नजर प्रशासन की अगली कार्रवाई और अधिवक्ताओं की आगामी रणनीति पर टिकी हुई है।
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप

वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
Category: uttar pradesh varanasi protest
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM
-
वाराणसी: सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर वाराणसी में अधिवक्ताओं की सुरक्षा व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:44 PM
-
चंदौली में अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
चंदौली पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाराणसी जंक्शन से चोरी की गईं 10 बाइकें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:30 AM