वाराणसी: सामाजिक विकास, कानून व्यवस्था, सीमा विवाद और पर्यावरण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर निर्णयात्मक विमर्श के साथ मंगलवार को वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने की, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भाग लिया। यह बैठक नदेसर स्थित होटल ताज में आयोजित की गई थी, जहां देश की प्रशासनिक चुनौतियों और क्षेत्रीय तालमेल को लेकर गहन चर्चा की गई।
इस उच्चस्तरीय बैठक का फोकस क्षेत्रीय राज्यों के साझा हितों और उन मुद्दों पर रहा, जिनका समाधान केवल केंद्र सरकार की भागीदारी से ही संभव है। बैठक के दौरान अंतरराज्यीय जल विवाद, सीमा निर्धारण, राजकीय संपत्तियों की स्थिति, पर्यावरणीय संतुलन और सामाजिक संरचना को मजबूती देने से जुड़े अहम विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित संवेदनशील मसलों, परिवहन व्यवस्था में सुधार और कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी ठोस सुझावों पर मंथन हुआ।
बैठक का मकसद था—केवल औपचारिकताओं का निर्वहन नहीं, बल्कि ऐसा कार्यनीतिक संवाद स्थापित करना जो धरातल पर परिणामकारी साबित हो। गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल जितना मजबूत होगा, शासन-प्रशासन की जटिलताएं उतनी ही सहजता से हल होंगी। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि क्षेत्रीय परिषदें केवल विचार का मंच नहीं हैं, बल्कि इन्हें क्रियान्वयन के प्रभावी माध्यम के रूप में देखा जाना चाहिए।
बैठक में शामिल मुख्यमंत्रियों ने भी अपने-अपने राज्यों की प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया। विशेषकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की जानकारी साझा की और यह भी कहा कि क्षेत्रीय समन्वय के बिना किसी भी चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटना संभव नहीं है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतीय राज्यों की चुनौतियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया, जबकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी आदिवासी कल्याण, वन संरक्षण और आपसी संसाधन साझेदारी जैसे विषयों पर सहयोग की आवश्यकता जताई।
बैठक के बाद सभी नेताओं ने एक साथ लंच कर सौहार्द और सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ किया। इसके पश्चात अमित शाह बाबतपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
यह बैठक प्रशासनिक तंत्र में समन्वय, पारस्परिक सहयोग और संवैधानिक व्यवस्था की शक्ति का प्रमाण बनी, जिसमें न केवल वर्तमान समस्याओं का समाधान तलाशा गया, बल्कि भविष्य की स्थिरता और समृद्धि की आधारशिला भी रखी गई। वाराणसी में आयोजित यह बैठक निश्चय ही चार राज्यों के लिए साझा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई है।
वाराणसी: मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हुई सम्पन्न, दिल्ली के लिए रवाना हुए अमित शाह

वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।
Category: politics uttar pradesh
LATEST NEWS
-
मिर्जापुर: मां दुर्गा पर अभद्र गीत मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर पुलिस ने मां दुर्गा पर अभद्र गीत मामले के मास्टरमाइंड समेत तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया, इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Sep 2025, 07:56 PM
-
आजमगढ़ में पिता ने बेटी और प्रेमी पर चलाई गोली, छात्रा की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़ में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को गोली मारी, जिसमें बेटी की मौत हो गई जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Sep 2025, 07:55 PM
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM