वाराणसी: साइबर अपराधियों की सक्रियता लगातार लोगों को आर्थिक नुकसान पहुँचा रही है। ताज़ा मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र का है, जहाँ गणेशपुर गांव निवासी एक व्यक्ति 90 हजार रुपये की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने समेत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अनिल कुमार पाल ने बताया कि उनकी जान-पहचान अजय कुमार मौर्य नामक व्यक्ति से हुई थी। अजय ने उन्हें "क्रिप्टो ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म फाइनेंस एप" के बारे में जानकारी दी और दावा किया कि वह लंबे समय से इस पर लेन-देन कर मुनाफा कमा रहे हैं। इसी क्रम में अजय ने उनकी मुलाकात हरियाणा, चंडीगढ़ निवासी कपिल पूनिया से कराई। पूनिया ने भी इस प्लेटफॉर्म को लाभकारी बताते हुए उन्हें निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
अनिल के अनुसार उनसे पहले पूनिया के यूपीआई अकाउंट पर राशि भेजने को कहा गया, लेकिन बाद में यह कहते हुए गेटवे लिंक दिया गया कि यूपीआई अकाउंट फुल हो चुका है। पीड़ित ने भरोसा कर चार अलग-अलग गेटवे लिंक के जरिए कुल 90 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। लेकिन भुगतान करने के बाद जब उन्होंने क्रिप्टो करेंसी (USDT) की मांग की, तो उन्हें टालने का खेल शुरू हो गया।
शुरुआत में उन्हें बताया गया कि उनका भुगतान वेरिफिकेशन प्रक्रिया में है और 24 घंटे प्रतीक्षा करनी होगी। इसके बाद जब उन्होंने दोबारा संपर्क किया तो कहा गया कि उनकी राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। यह सुनकर पीड़ित के होश उड़ गए और उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
इसके बाद अनिल ने तुरंत बैंक को सूचना दी और राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के साथ ही मिर्जामुराद थाने पहुंचकर अजय कुमार मौर्य और कपिल पूनिया के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 316(2) के तहत मुकदमा कायम किया है।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि मामला गंभीर है और साइबर ठगी से जुड़ा है। मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस की साइबर सेल भी इस प्रकरण की छानबीन में लग गई है ताकि आरोपियों का पता लगाकर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेन-देन न करें और निवेश से पहले पूरी तरह से जानकारी हासिल करें।
वाराणसी: क्रिप्टो ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर 90 हजार की ठगी, दर्ज हुई FIR

वाराणसी में एक व्यक्ति साइबर अपराधियों का शिकार हो गया, जिन्होंने क्रिप्टो ट्रेनिंग के बहाने उसके 90 हजार रुपये ठग लिए।
Category: uttar pradesh varanasi cyber crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
