News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: शिवाला से हरिश्चंद्र घाट तक इंटरलॉकिंग मार्ग का, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया शिलान्यास

वाराणसी: शिवाला से हरिश्चंद्र घाट तक इंटरलॉकिंग मार्ग का, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिवाला से हरिश्चंद्र घाट तक 75 मीटर मार्ग का शिलान्यास किया, 9.5 लाख होंगे खर्च

वाराणसी: शिवाला क्षेत्र में हरिश्चंद्र घाट तक शव ले जाने वाले परिवारों और पैदल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। वाराणसी कैंट के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को शिवाला वार्ड में श्री दुबरी जी के आवास से हरिश्चंद्र घाट तक बनने वाले 75 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया। इस नए मार्ग के निर्माण पर 9.5 लाख रुपये की लागत आएगी।

यह मार्ग हरिश्चंद्र घाट तक शव ले जाने का प्रमुख रास्ता है, जहाँ प्रतिदिन अंतिम यात्राओं का क्रम लगा रहता है। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि इस संकरे मार्ग से अंतिम यात्रा में शामिल परिजनों और शव को ले जाने वालों को अब किसी भी प्रकार की असुविधा या असमान सड़क की दिक़्क़त का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घाट तक पैदल जाने-आने वाले लोगों को भी अब सुरक्षित और सुगम मार्ग मिल सकेगा।
आपको बताते चले कि पहले शव को पैदल ले कर चलने में भी गिरने का डर बना रहता था।

शिलान्यास कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। पूजन का कार्य वरिष्ठ नागरिक श्री राम आधार साहनी द्वारा किया गया। शिलापट्ट का अनावरण मंडल अध्यक्ष श्री अनुराग शर्मा एवं पार्षद श्री राजेश यादव 'चल्लू' ने संयुक्त रूप से किया।

स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह मार्ग लंबे समय से मरम्मत की प्रतीक्षा में था। शव ले जाने वाले परिवारों के सदस्यों ने बताया कि इस संकरे और टेढ़े-मेढ़े रास्ते से शव ले जाने में काफी कठिनाई होती थी। अब इस मार्ग के बन जाने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। साथ ही घाट तक पैदल जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री पप्पू मिश्रा, श्री कन्हैया यादव, श्री शेरू यादव, श्री दामोदर यादव, श्री चिंटू यादव, श्री देव आनंद मिश्रा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह और विकास कार्यों को लेकर प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS