वाराणसी: रामनगर क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 65 के कोदोपुर मोहल्ले में शनिवार को गली निर्माण कार्य का शिलान्यास भाजपा कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, विधायक श्रीवास्तव जैसे ही शिलान्यास स्थल पर पहुंचे, तो वहां लगे शिलापट्ट को टूटा हुआ पाया गया। यह शिलापट्ट कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यक्रम से पहले ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। परंतु इसके बावजूद, विधायक ने बिना विचलित हुए वहीं टूटे हुए शिलापट्ट पर वैदिक विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर गली निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया।
विधायक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “जिसने भी यह शिलापट्ट तोड़ा है, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। यदि वे यह पोस्ट देख रहे हैं तो सुन लें, विकास कार्य रुकने वाला नहीं है। यह सड़क तय समयसीमा में बनेगी और लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी।” उन्होंने आगे कहा कि उनका मकसद विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है, और इसके लिए विरोध की कोई भी दीवार टिक नहीं सकती।
कार्यक्रम के तहत रामनगर के वार्ड 65 में तीन अलग-अलग गली निर्माण कार्यों का शुभारंभ होना था, जिनकी कुल लागत लगभग ₹24.95 लाख है। पहला कार्य भोला सोनकर के आवास से शिवकुमार सोनकर के आवास तक था, जिसकी लागत ₹2.84 लाख है। दूसरा निर्माण कार्य गायत्री लाल के आवास से लल्लन राय के आवास तक निर्धारित ₹12.65 लाख की लागत से होगा। तीसरा कार्य श्री पवन के घर से चंदन राय के घर तक के मार्ग के निर्माण हेतु निर्धारित ₹9.46 लाख की लागत वाला है। इनमें से तीसरे स्थल पर ही शिलापट्ट क्षतिग्रस्त पाया गया, बावजूद इसके विधायक ने वहीं पूजा-अर्चना कर कार्य आरंभ कराया।
पहले निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर पूर्व पार्षद रितेश पाल गौतम ने किया, वहीं शिलापट्ट का अनावरण श्री संतोष द्विवेदी और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक जायसवाल द्वारा किया गया। पूजा अर्चना का कार्य स्थानीय निवासी श्री मुन्नू सोनकर ने विधिवत संपन्न कराया। दूसरे कार्य का भूमि पूजन श्री रविंद्र पांडे द्वारा कराया गया जबकि शुभारंभ भैयालाल सोनकर द्वारा नारियल फोड़कर हुआ और शिलापट्ट का अनावरण श्री सृजन श्रीवास्तव और डॉ अनुपम गुप्ता ने किया।
इस आयोजन में भाजपा की स्थानीय इकाई की सक्रिय भागीदारी रही। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में भाजपा मंडल रामनगर अध्यक्ष प्रीति सिंह बघेल, महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक जायसवाल, किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री जितेंद्र पांडे ‘झुनझुंजी’, सृजन श्रीवास्तव, संतोष द्विवेदी, नंदलाल चौहान, रितेश पाल गौतम, राजकुमार सिंह, भैयालाल सोनकर, जय सिंह चौहान, सूचित पाठक, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उदय श्रीवास्तव, ऋषभ सिन्हा, गोविंद मौर्य, रविंद्र पांडे, रवि तिवारी, विकास तिवारी, लड्डू तिवारी, चंदन राय, अजय राय सहित क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में न केवल जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी दिखाई दी, बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि क्षेत्र की जनता विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और किसी भी प्रकार के अराजक प्रयासों से विचलित नहीं होगी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह संदेश भी गया कि विरोध चाहे जैसा भी हो, भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनहित के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।
इस प्रकार, कोदोपुर में गली निर्माण की यह शुरुआत न केवल एक बुनियादी सुविधा के विकास की कहानी है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि सकारात्मक सोच और जनसमर्थन से किसी भी अवरोध को पार किया जा सकता है।
वाराणसी: रामनगर में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास, टूटा शिलापट्ट भी नहीं रोक सका विकास की राह

वाराणसी के रामनगर में गली निर्माण का शिलान्यास भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया, शिलापट्ट टूटने पर भी उन्होंने विकास कार्य जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
Category: uttar pradesh politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
