वाराणसी: शिक्षक दिवस के अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने महान शिक्षाविद, आदर्श शिक्षक और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए उनके आदर्शों और शिक्षण पद्धति को राष्ट्र निर्माण की अमूल्य धरोहर बताया।
समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में निवेदिता शिक्षा सदन के प्रबंधक श्री रामसुचित पांडेय, सनबीम समूह के श्री हर्ष मधोक, ब्रह्मराष्ट्रएकम् के श्री सच्चिदानंद तथा कार्यक्रम संयोजक श्री अरुण पांडेय उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वाराणसी के विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए लगभग 200 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, कि "शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं होते, बल्कि वे राष्ट्र की भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण करते हैं। शिक्षा के बिना समाज और देश का कोई भी विकास संभव नहीं है। शिक्षक हमारे समाज की आत्मा हैं और उनकी मेहनत से ही राष्ट्र प्रगति की राह पर आगे बढ़ता है।"
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र को और अधिक सुदृढ़, आधुनिक और सर्वसुलभ बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। डिजिटल शिक्षा से लेकर आधुनिक प्रयोगशालाओं तक, सरकार का लक्ष्य है कि हर छात्र-छात्रा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी के कारण पिछड़ न जाए।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार और नवाचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि "प्रदेश में स्मार्ट क्लास, डिजिटल लर्निंग और शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी जा रही है। हमारा प्रयास है कि हर शिक्षक को सम्मान मिले और उनके मार्गदर्शन से बच्चे राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।"
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक दिवस जैसे अवसर केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं होते, बल्कि यह समाज को यह याद दिलाने का समय होता है कि एक शिक्षक का योगदान कभी मापा नहीं जा सकता। आज जिन शिक्षकों का सम्मान हुआ है, वे हजारों विद्यार्थियों के जीवन में प्रेरणा बन चुके हैं।
समारोह में उपस्थित शिक्षकों और छात्राओं ने विधायक श्रीवास्तव के विचारों का जोरदार स्वागत किया। पूरा कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर सम्मानित हुए शिक्षकों ने भी विधायक और आयोजकों का आभार जताया और शिक्षा क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने निवेदिता शिक्षा सदन में शिक्षकों को किया सम्मानित

वाराणसी में शिक्षक दिवस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 200 शिक्षकों को सम्मानित किया, राष्ट्र निर्माण में शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया।
Category: uttar pradesh varanasi education
LATEST NEWS
-
वाराणसी: मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी, डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
वाराणसी के हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी मामले में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 10:37 PM
-
मेरठ: भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम में हजारों मुस्लिम हुए शामिल, सत्येंद्र बारी ने जताया आभार
मेरठ में भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने सरकार की नीतियों पर खुलकर अपनी राय रखी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 10:33 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने निवेदिता शिक्षा सदन में शिक्षकों को किया सम्मानित
वाराणसी में शिक्षक दिवस पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 200 शिक्षकों को सम्मानित किया, राष्ट्र निर्माण में शिक्षा और शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 10:09 PM
-
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ABVP ने मशाल यात्रा निकालकर दर्ज कराया विरोध
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ABVP ने मशाल यात्रा निकालकर रामस्वरूप विश्वविद्यालय, बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:56 PM
-
बलिया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, बीएचयू में चल रहा, ईलाज
बलिया में प्रेम संबंध को लेकर एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया, वह गंभीर रूप से झुलस गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Sep 2025, 08:53 PM