वाराणसी: कैंट विधानसभा के जनप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक और नई गाथा लिखते हुए नेवादा, भिखारीपुर एवं काजीपुरा खुर्द क्षेत्रों में कुल ₹14.81 लाख की लागत से दो महत्वपूर्ण मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा गया, क्योंकि लंबे समय से लोग इन मार्गों के निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे।
पहला शिलान्यास शिवाला वार्ड में किया गया, जहां दुबरी के आवास से हरिश्चंद्र घाट तक 75 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। यह परियोजना ₹9.5 लाख की लागत से पूर्ण की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान से हुई, जिसमें शिलान्यास पूजन का सौभाग्य वरिष्ठ नागरिक राम आधार साहनी को प्रदान किया गया। वहीं डोम समाज के प्रमुख सदस्य विक्रम चौधरी ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया और मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा एवं पार्षद राजेश यादव 'चल्लू' ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया।
विधायक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाराणसी आज निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। शहर के हर मोहल्ले और वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि हर नागरिक को बेहतर जीवनस्तर मिल सके।”
इसके बाद विधायक ने रामापुरा वार्ड में खेमका भवन से रामापुरा मुख्य मार्ग तक 137 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर ₹5.31 लाख की लागत आएगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीनारायण खेमका ने शिलान्यास पूजन किया, जबकि पार्षद राम गोपाल वर्मा ने नारियल फोड़कर शुभारंभ की परंपरा निभाई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय कृष्ण रस्तोगी एवं विनय कर ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन से ही यह विकास कार्य संभव हो पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के अन्य लंबित विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में लोग शिलान्यास समारोह में शामिल हुए और विधायक के प्रयासों की सराहना की। मौके पर मंडल अध्यक्ष सोमनाथ यादव, पार्षदगण विजय द्विवेदी, चंद्रनाथ मुखर्जी, विनोद यादव, समीर केशरी, सुमंजय वर्मा, दिनेश मिश्रा, विवेक वर्मा, लक्ष्मण गुप्ता, मुन्ना यादव, सतीश कुशवाहा, सोनू शर्मा, सुमन यादव, गौरी यादव, संध्या विश्वकर्मा, ज्योति प्रजापति, पप्पू मिश्रा, कन्हैया यादव, शेरू यादव, दामोदर यादव, चिंटू यादव, देव आनंद मिश्रा, बसंत, दीपक चौरसिया और बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधि के रूप में सौरभ श्रीवास्तव का यह प्रयास वाराणसी की जमीनी स्तर पर हो रहे विकास को दर्शाता है। उनकी सक्रियता और क्षेत्र में लगातार हो रहे कार्यों से यह स्पष्ट झलकता है कि वाराणसी सिर्फ सांस्कृतिक नगरी ही नहीं, बल्कि विकास का प्रतीक बनती जा रही है। जनता में यह विश्वास बढ़ा है कि क्षेत्र का विकास अब किसी वादे तक सीमित नहीं, बल्कि जमीन पर उतर चुका है।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹14.81 लाख की दो सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वाराणसी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नेवादा, भिखारीपुर व काजीपुरा खुर्द में ₹14.81 लाख के दो सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
Category: uttar pradesh varanasi development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
