News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में श्री चरण पादुका यात्रा का भव्य स्वागत, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जत्थेदारों को किया सम्मानित

वाराणसी में श्री चरण पादुका यात्रा का भव्य स्वागत, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जत्थेदारों को किया सम्मानित

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री चरण पादुका यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जत्थेदारों का सम्मान हुआ।

वाराणसी: कैंट विधानसभा के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को महमूरगंज त्रिमुहानी पर श्री चरण पादुका यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही यात्रा वाराणसी की पवित्र धरती पर पहुंची, सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता जयकारों और पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धा और उत्साह से झूम उठे। वातावरण “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” और “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने यात्रा में चल रहे सभी जत्थेदारों का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। महमूरगंज त्रिमुहानी पर हुए इस स्वागत समारोह में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। इसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव और उनके साथ उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता यात्रा के साथ गुरु नानक खालसा विद्यालय पहुंचे, जहां दोबारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यहां आयोजित लंगर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और क्षेत्रीय पार्षद रामगोपाल वर्मा ने स्वयं श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद परोसा, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा।

इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “श्री गुरुचरण सुहावे यात्रा का स्वागत मेरे लिए अत्यंत गौरव और सौभाग्य का क्षण है। आज काशी की पावन धरती इस ऐतिहासिक यात्रा की साक्षी बन रही है। यह यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर गुरु जी के जन्मस्थान पटना साहिब तक जाएगी, और इस यात्रा के माध्यम से हम सभी काशीवासी पवित्र जोड़ा साहिब की धूल को अपने मस्तक पर धारण कर रहे हैं। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।”

उन्होंने आगे कहा कि “मैं इस आयोजन के लिए आदरणीय श्री हरदीप सिंह पुरी जी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और यात्रा के सभी आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। सिख समाज ने सदैव राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिए हैं, जिनका मूल्य कभी चुकाया नहीं जा सकता। गुरु गोविंद सिंह जी केवल सिख समाज के ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के प्रेरणास्रोत हैं।”

विधायक सौरभ ने माता साहिब कौर जी के पवित्र जोड़ा साहिब का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इससे यात्रा की पवित्रता और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं, संतजनों और आयोजकों का हृदय से अभिनंदन किया और सभी के जीवन में गुरुओं की कृपा बनी रहने की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर पदाधिकारी अशोक पटेल, गीता शास्त्री, डॉ. अनुपम गुप्ता, किशन कन्नौजिया, मधूप सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, प्रीति सिंह बघेल, मुकेश गुप्ता, अनुराग शर्मा, पार्षद राजेश यादव चल्लू, रामगोपाल वर्मा, श्यामआसरे मौर्य, चंद्रनाथ मुखर्जी, विजय द्विवेदी, अमित कुमार सिंह ‘चिंटू’, सीमा वर्मा, राजीव सिंह पटेल, मनोज यादव, सौरभ सिंह मुन्ना, विक्रम विज, सुधीर जायसवाल, भरत जायसवाल, कमल चौरसिया, शशांक चौरसिया, रितेश पाल गौतम, सनी मौर्य, अशोक बिन्द, वेद मिश्रा, शिवम गुप्ता, आलोक सिंह, अरविन्द मौर्य, प्रिंस केसरी, अमरनाथ पटेल, प्रिंस द्विवेदी, सुमित पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा, भक्ति और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रहा। महमूरगंज से लेकर गुरु नानक खालसा विद्यालय तक श्रद्धालुओं की भीड़ इस ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत में उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक उल्लास में सराबोर हो गया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS