वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में एमएससी की छात्रा अलका बिंद (22) की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 28 घंटे के भीतर सुलझाते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार शाम को हुई इस कार्रवाई में आरोपी को पुलिस ने घायल अवस्था में दबोचा, जिससे पहले उसने भागने के प्रयास में पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर टीम पर फायरिंग की थी।
गौरतलब है कि, घटना की शुरुआत मंगलवार को तब हुई जब होटल के एक कमरे से अलका बिंद का रक्तरंजित शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर से एक चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, खून के नमूने, लैपटॉप बैग, डायरी और अन्य सामान बरामद हुआ। शव की पहचान उसके पिता चंद्रशेखर बिंद ने अपनी पुत्री अलका के रूप में की। उनकी ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने होटल रजिस्टर, घटनास्थल के CCTV फुटेज, तकनीकी सर्विलांस और मृतका के कॉल डिटेल्स की गहन जांच की। इसी आधार पर साहब बिंद पुत्र डंगर बिंद, निवासी ग्राम बरैनी, थाना कछवा बाजार, मिर्जापुर को इस हत्याकांड में नामजद किया गया। उसकी लोकेशन भदोही जिले में स्थित अपनी बहन के घर पर पाई गई, जहां से मिर्जामुराद पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में साहब बिंद ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह गुजरात के सूरत शहर में परिधान मशीन यूनिट में कार्यरत है। अलका से उसकी मुलाकात 2024 में थाना मेहंदीगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। आरोपी ने बताया कि दोनों की पहले भी होटल विधान बसेरा में दो बार मुलाकात हो चुकी थी।
आरोपी के अनुसार, मृतका अलका उससे लगातार पैसों की मांग करती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसी कारण उसने हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत वह सूरत से वाराणसी आया, होटल में कमरा बुक किया और मृतका को बुलाकर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पहचान छिपाने की नीयत से उसने अलका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर वहां से फरार हो गया।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसे घटनास्थल और भागने के रास्तों की निशानदेही के लिए लेकर गई, तभी आरोपी ने मौके पर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा संयमित ढंग से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल फोन, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज, आरोपी का मोबाइल और अन्य अहम वस्तुएं बरामद कर उन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत सील कर दिया है। आरोपी की निशानदेही पर चाकू की खरीदारी से संबंधित दुकान का पता लगाया जा रहा है और मृतका का फेंका गया मोबाइल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मामले की विवेचना वैज्ञानिक विधियों के आधार पर की जा रही है और सभी साक्ष्य न्यायिक प्रक्रिया के लिए सुरक्षित किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड में प्रभावी पैरवी के माध्यम से आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
वाराणसी: एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी साहब बिंद गिरफ्तार

वाराणसी के मिर्जामुराद में एमएससी छात्रा अलका बिंद की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी साहब बिंद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए
वाराणसी में घने कोहरे के कारण मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान रद्द, यात्रियों को सुरक्षित उतारकर होटलों में ठहराया गया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 02:08 PM
-
वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़
वाराणसी में बढ़ती ठंड और कोहरे से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित, मंडलीय अस्पताल में सर्दी-जुकाम व सांस के मरीजों की संख्या बढ़ी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 02:02 PM
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Pradyumn Kant Patel | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
