News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: नगर निगम की रिवाइज्ड बजट पर अहम बैठक, 1631 करोड़ का प्रस्ताव पेश

वाराणसी: नगर निगम की रिवाइज्ड बजट पर अहम बैठक, 1631 करोड़ का प्रस्ताव पेश

वाराणसी नगर निगम की 1631 करोड़ रुपये के संशोधित बजट पर आज बैठक होगी, पिछली बार महापौर ने होटल संख्या पर नाराजगी जताई थी।

वाराणसी: नगर निगम की रिवाइज बजट 2025-26 की अहम बैठक आज टाउनहाल स्थित गांधी भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में नगर निगम और जलकल विभाग का कुल 1631.52 करोड़ रुपये का रिवाइज बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें नगर निगम का बजट 1281.33 करोड़ से बढ़ाकर 1380.43 करोड़ रुपये तथा जलकल का बजट 248.05 करोड़ से बढ़ाकर 250.75 करोड़ रुपये कर दिया गया है। बैठक में करीब 100 पार्षदों के साथ नगर आयुक्त और महापौर की मौजूदगी में इस प्रस्तावित बजट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक सप्ताह पहले महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम की बजट बैठक में गंभीर नाराजगी जताई थी। पिछली बैठक में जब उपसभापति नरसिंह दास ने रिवाइज बजट प्रस्तुत किया था, तब नगर निगम क्षेत्र में रजिस्टर्ड होटलों की संख्या मात्र 530 बताई गई थी। इस पर महापौर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि शहर में इतनी कम संख्या असंभव है। उन्होंने कहा था कि अगर यही स्थिति रही तो नगर निगम चलाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह मजाक बन चुका है। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में हजारों होटल और लॉज खुले रहते हैं, वे आखिर कहां गए।

इस पर अधिकारियों ने जवाब दिया था कि पुरानी सूची में केवल एक हजार होटल दर्ज थे, लेकिन नई सूची तैयार की जा रही है। नगर आयुक्त ने बताया था कि नई लिस्टिंग के अनुसार अब लगभग तीन हजार होटल और लॉज पंजीकृत हैं। इसके बावजूद महापौर का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अन्य सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने बैठक को उसी दिन शाम पांच बजे तक स्थगित कर दिया था।

आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली बैठक में इस अधूरी चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है कि आज की बैठक में न केवल बजट के अनुमोदन पर बल्कि शहर की आय, व्यय और विकास योजनाओं पर भी गहन विचार किया जाएगा। नगर निगम के लिए यह बैठक आगामी वित्तीय वर्ष की दिशा तय करने में निर्णायक मानी जा रही है। इसमें पार्षदों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक की जवाबदेही भी तय की जाएगी ताकि शहर के विकास कार्यों को गति दी जा सके और पारदर्शिता बनी रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS