News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी नगर निगम बैठक में अहम फैसले, कज्जाकपुरा आरओबी का नाम बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर

वाराणसी नगर निगम बैठक में अहम फैसले, कज्जाकपुरा आरओबी का नाम बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर

वाराणसी नगर निगम की मैराथन बैठक में अहम फैसले हुए, कज्जाकपुरा आरओबी का नाम 'बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर' रखा गया।

वाराणसी: नगर निगम की कार्यकारिणी की बुधवार को हुई मैराथन बैठक शहर के विकास एजेंडे को नई दिशा देने वाली साबित हुई। महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में करीब छह घंटे तक चली इस लंबी बैठक में न केवल पूर्व प्रस्तावों की पुष्टि की गई, बल्कि निगम के सामने मौजूद अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन और विस्तृत चर्चा के बाद कई अहम फैसले भी लिए गए। बैठक के दौरान कभी अधिकारियों पर सख्ती देखी गई, तो कभी शहर की दशा और दिशा बदलने वाले बड़े प्रस्तावों पर सहमति बनी। इसी दौरान जल निगम के अवर अभियंता को बैठक से बाहर किए जाने का मामला पूरे सत्र का सबसे चर्चित घटनाक्रम रहा।

कज्जाकपुरा आरओबी का नामकरण, ‘बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर’
सबसे प्रमुख चर्चा कज्जाकपुरा स्थित निर्माणाधीन आरओबी को एक नए, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान देने की रही। कार्यकारिणी ने एकमत से इस आरओबी का नाम ‘बाबा लाट भैरव फ्लाईओवर’ रखने का प्रस्ताव पारित किया। शहर की प्राचीन परंपरा और धार्मिक धरोहर को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया यह निर्णय स्थानीय नागरिकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ माना जा रहा है।

स्ट्रीट लाइट उपकरण अब सीधे कम्पनी से निगम को होगी करोड़ों की बचत
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि नगर निगम अब स्ट्रीट लाइट से जुड़े समस्त उपकरणों की खरीद सीधे कंपनियों से करेगा। यह कदम बिचौलियों की भूमिका खत्म कर निगम को करोड़ों रुपये की संभावित बचत दिला सकता है। साथ ही सामान्य विभाग, आलोक विभाग और जलकल विभाग में तकनीकी योग्यता वाले अभियंताओं की तैनाती को भी हरी झंडी दी गई।

दनियालपुर में 5 बीघे में पशु आश्रय स्थल की मंजूरी
निराश्रित जानवरों से शहर की समस्या बनी रहने के बीच दनियालपुर में 5 बीघा जमीन पर बड़ा और आधुनिक पशु आश्रय स्थल विकसित करने पर सहमति जताई गई। इससे आवारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण और नागरिकों के लिए राहत की उम्मीद बढ़ी है।

बाढ़ से बचाव के लिए बैराज का प्रस्ताव
नगवां और अस्सी के निचले क्षेत्रों में हर साल बाढ़ की समस्या को देखते हुए बैठक में एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया। इन क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा के लिए बैराज निर्माण का विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह प्रस्ताव बाढ़ नियंत्रण के लिए दीर्घकालिक समाधान के रूप में देखा जा रहा है।

सोलर प्लांट वालों को मिलेगी कर में छूट
नए वर्ष से पहले शहरवासियों को हरित ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहन दिया गया। तय हुआ कि 31 दिसंबर तक सोलर प्लांट लगाने वाले उपभोक्ताओं को संपत्तिकर में 10 से 12 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।

अधिकारियों पर कड़ी फटकार, जल निगम का अवर अभियंता बैठक से बाहर
बैठक का माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब कूड़ा समय पर न उठने और आवारा कुत्तों-बंदरों को न पकड़ने की शिकायतों पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी और पशु कल्याण अधिकारी को महापौर ने कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद एक और सख्त कदम उठाते हुए जल निगम के अवर अभियंता को बैठक से बाहर कर दिया गया। इस कार्रवाई ने संदेश दिया कि नगर निगम अब जिम्मेदारियों में कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। महापौर ने शहर में खुले में मीट-मुर्गे की दुकानें चलाने वालों पर भी कड़ी नाराजगी जताई और बिना पर्दा लगाए दुकान चलाने वालों को तुरंत कार्रवाई की चेतावनी दी।

स्मार्ट काशी एप पर लंबित शिकायतों पर असंतोष
महापौर ने स्मार्ट काशी एप पर आ रही शिकायतों की स्थिति भी मांगी। जानकारी दी गई कि विभिन्न विभागों में करीब 2,000 से अधिक शिकायतें लंबित हैं। इस पर नाराज होकर महापौर ने 3 दिसंबर तक सभी शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

सीएम ग्रिड कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल
उपसभापति नरसिंह दास ने सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे परियोजनाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने शिकायत की कि कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं हैं और दोषी एजेंसी से जुर्माना वसूला जाना चाहिए। इस पर महापौर ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि क्षेत्रीय सहायक अभियंता और अवर अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाए तथा कार्यों के निरीक्षण के लिए एक मल्टी-डिपार्टमेंट कमेटी गठित की जाए।

पद्म अवॉर्डियों के नाम पर सड़कों का सौंदर्यीकरण
शहर के गर्व पद्म अवॉर्डियों के सम्मान में उनकी गलियों और सड़कों को सुंदर तरीके से विकसित करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया, जिसे कार्यकारिणी ने सहर्ष स्वीकार किया।
इसके अलावा टाउन हॉल की बाउंड्री से सटे 52 दुकानदारों को प्लाजा में आवंटन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। निगम की विभिन्न बाजारों जवाहर बाड़ा, न्यू विजयनगरम मार्केट, कृपलानी मार्केट, गुरुनानक मार्केट, गुरुनानक एक्सटेंशन तथा दूल्हिन जी मार्केट की दुकानों के किराए निर्धारण को भी मंजूरी दी गई।

अतिक्रमण गैंग के लिए 20 श्रमिकों तथा 10 जवान रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, ताकि सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अधिक प्रभावी हो सके।
नगर निगम सीमा में संचालित पेइंग गेस्ट हाउस, होम स्टे और डॉर्मिटरी के लिए 1,500 रुपये वार्षिक किराया निर्धारित किया गया है। 15 दिसंबर तक ऐसे सभी भवनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और अधिकारी
बैठक में पार्षद अमरदेव यादव, प्रमोद राय, हनुमान प्रसाद, अशोक मौर्य, राजेश यादव चल्लू, सुशील कुमार गुप्ता, प्रवीण राय, मदन मोहन तिवारी, राजकपूर चौधरी, माधुरी सिंह, सुशीला समेत नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. चौधरी, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह और जनसम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS