News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन, दो सुपरवाइजर हुए सस्पेंड

वाराणसी: स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन, दो सुपरवाइजर हुए सस्पेंड

वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता में लापरवाही पर दो सेनेटरी सुपरवाइजरों बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश को निलंबित किया है।

वाराणसी: स्वच्छता को लेकर लगातार चल रहे अभियान और प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम वाराणसी एक बार फिर सख्ती के मूड में दिखाई दिया है। सफाई व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही और शिकायतों के मद्देनज़र नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सेनेटरी सुपरवाइजरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कदम ने पूरे निगम स्टाफ को साफ संकेत दे दिया है कि गंदगी और ढिलाई अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निलंबित किए गए सुपरवाइजरों में बासुकीनाथ पाठक (जंगमबाड़ी, रामापुरा क्षेत्र) और जयप्रकाश (दुर्गाकुंड क्षेत्र) शामिल हैं। दोनों ही क्षेत्रों में लंबे समय से स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही थीं कि नियमित सफाई नहीं हो रही और समय से कूड़ा उठाने में लापरवाही की जा रही है।

विशेष रूप से 9 सितम्बर को नगर आयुक्त द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में दोनों ही क्षेत्रों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। सड़कों पर गंदगी फैली हुई थी और समय से कूड़ा उठाए जाने की व्यवस्था भी ध्वस्त नजर आई। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने पहले चेतावनी दी और सुधार लाने का समय दिया, लेकिन चेतावनी के बावजूद कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। अंततः नगर निगम ने कठोर कदम उठाते हुए दोनों सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया।

इन मामलों की जांच की जिम्मेदारी अपर नगर आयुक्त सविता यादव को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। नगर आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा है कि "सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हर क्षेत्र का सुपरवाइजर अपने-अपने इलाके की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाए। यदि कहीं भी ढिलाई पाई गई तो निलंबन ही नहीं, बल्कि विभागीय कार्रवाई भी होगी।"

इस कार्रवाई ने नगर निगम के पूरे तंत्र को हिला कर रख दिया है। कर्मचारी और अधिकारी अब अतिरिक्त सतर्कता बरतने को मजबूर हैं। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने इस सख्त कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यदि इसी तरह निगरानी और कार्रवाई होती रही तो वाराणसी वास्तव में स्वच्छता के मामले में नई मिसाल कायम कर सकता है।

नगर निगम के सूत्र बताते हैं कि अब वाराणसी में जोनवार निरीक्षण की गति और तेज की जाएगी तथा सुपरवाइजरों की जवाबदेही तय होगी। नगर आयुक्त ने सभी सुपरवाइजरों और सफाई कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा। गली-कूचों से लेकर मुख्य मार्गों तक हर जगह सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी ही होगी।

यह कदम न केवल प्रशासनिक सख्ती को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि नगर निगम वाराणसी अब जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने की नीति पर काम कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस प्रकार की कड़ी निगरानी और कार्यवाही से शहर की स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS