शिव की नगरी काशी में इन दिनों नवरात्रि की भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। बुधवार को शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन होने के कारण पूरे देश में मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। वाराणसी जिले के चौक थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। मंदिर परिसर माता के जयकारों, घंटियों और ढोल नगाड़ों की ध्वनि से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
भोर होते ही श्रद्धालु फूल, नारियल, जल और प्रसाद लेकर मंदिर में पहुंचने लगे। कतारें इतनी लंबी थीं कि लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन चेहरे पर आस्था और उत्साह साफ झलक रहा था। श्रद्धालु मां के दर्शन कर अपने घर परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
मंदिर के पुजारी वैभवनाथ ने बताया कि मां चंद्रघंटा की साधना से जीवन में दुख, भय और दरिद्रता का नाश होता है। मां का यह स्वरूप सौम्यता और शांति का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि मां की कृपा से साधक को अलौकिक शक्ति प्राप्त होती है और घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। पुजारी ने यह भी कहा कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी और तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है।
पुजारी के अनुसार मंदिर लगभग 250 वर्ष पुराना है और इसके महत्व का वर्णन काशी खंड के चौथे भाग स्कंद पुराण में भी किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं ने भी संतोष जताते हुए कहा कि पूजा अर्चना और दर्शन के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुचारू हैं और किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। भक्तों का मानना है कि मां की पूजा से तप, धैर्य, त्याग और संयम की शक्ति मिलती है और हर प्रकार के भय तथा बाधाएं दूर होती हैं।
वाराणसी में शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन, चंद्रघंटा की पूजा से भक्तिमय हुआ माहौल

शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन वाराणसी में मां चंद्रघंटा की विधि-विधान से पूजा हुई, भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
ज्ञानवापी मामले की सुनवाई फिर टली, राहुल गांधी के बयानबाजी केस पर 8 अक्टूबर को फैसला
वाराणसी में ज्ञानवापी मूलवाद की सुनवाई 29 सितंबर तक टली, राहुल गांधी के बयानबाजी मामले पर 8 अक्टूबर को होगी सुनवाई।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 12:20 PM
-
वाराणसी: ड्रोन से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
वाराणसी में एसओजी-2 ने ड्रोन की मदद से अवैध तेल गोदाम का भंडाफोड़ किया, आठ गिरफ्तार, चोरी का तेल व उपकरण जब्त।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 12:13 PM
-
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू
आईआईटी बीएचयू में 6 अक्टूबर से संस्कृत सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे, बिना पूर्व ज्ञान के भी कर सकेंगे पंजीकरण।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: दुर्गा पूजा पंडाल में खाटू श्याम मंदिर का भव्य रूप, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां आकर्षण का केंद्र
वाराणसी में खाटू श्याम मंदिर की थीम पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल तैयार, इलेक्ट्रॉनिक मूर्तियां और 25 फीट की अर्धनारिश्वर प्रतिमा मुख्य आकर्षण हैं।
BY : Garima Mishra | 26 Sep 2025, 11:36 AM
-
शारदीय नवरात्र पर विंध्यधाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जयकारों से गूंजा क्षेत्र
शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन विंध्यधाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंजा।
BY : Shriti Chatterjee | 26 Sep 2025, 11:28 AM